केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, राधा मोहन सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्र, बड़गांव, उदयपुर में आयोजित "न्यू इंडिया मंथन (संकल्प से सिद्धि)" कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वाहन पर भारत छोड़ो आंदोलन की 75 वी वर्षगाँठ पर प्रारम्भ किये गए इस "न्यू-इण्डिया मंथन- संकल्प से सिद्धि अभियान" का देश भर में व्यापक रूप से प्रभाव देखा जा रहा है। इस अवसर पर उपस्थित 1000 से अधिक किसानों, छात्रों एवं अधिकारियों ने वर्ष 2022 तक नए भारत के निर्माण और किसानों की आय को दुगना करने के लिए सॉइल हैल्थ कार्ड बनवाने, एकीकृत कृषि प्रणाली अपनाने और जैविक खेती के तरीकों को उपयोग में लाने, फसलों के बीमा करवाने, उच्च पैदावार के बीज एवं रोपण सामग्री अपनाने एवं कृषि उत्पादों के मूल्य वर्धन एवं सुरक्षित भंडारण करने का संकल्प लिया।
राधा मोहन सिंह ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि वर्ष 2022 तक ये संकल्प सिद्धि तक जरूर पहुँचेगा तथा देश के ग़ांव, गरीब एवं किसानों का सशक्तिकरण होगा। इस अवसर पर गृह मंत्री, राजस्थान सरकार गुलाब चंद्र कटारिया, कृषि मंत्री- राजस्थान सरकार श्री प्रभुलाल सैनी, उदयपुर सांसद श्री अर्जुन मीणा, जयपुर सांसद श्री रामचरण बोहरा, एवं स्थानीय विधायक गण भी उपस्थित थे।
Share your comments