आज इंग्लैंड के बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बैडमिंटन सुपरस्टार पीवी सिंधु ने भारत को 19वीं गोल्ड दिला दिया है. इसी के साथ ये पीवी सिंधु का कॉमनवेल्थ गेम्स के महिला बैडमिंटन सिंगल्स में पहला गोल्ड मेडल है.
गोल्ड मेडल मिलने के बाद पूरे देशभर में लोग जश्न मना रहे हैं. इसी के साथ भारतवासी पीवी सिंधु को सोशल मीडिया के द्वारा बधाई संदेश भेज रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी से लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी पीवी सिंधु की जीत पर बधाई दी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- पीवी सिंधु चैपियंस की भी चैपियन है
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीवी सिंधु की जीत पर बधाई देते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘’अभूतपूर्व पीवी सिंधु, वो चैंपियंस की भी चैंपियन है! वो बार-बार दिखाती है कि उत्कृष्टता क्या है, उनका समर्पण और प्रतिबद्धता विस्मयकारी है, राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें ढेर सारी बधाई, उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं. #चीयर4इंडिया’’
ये भी पढ़ें: Commonwealth Games 2022 Final: कॉमनवेल्थ का फाइनल मुकाबला आज, भारत के 6 मेडल मैच पर टिकी निगाहें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा- पी वी सिंधु ने देश का दिल जीत लिया है
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने आधिकारिक ट्विटर से ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘पी वी सिंधु ने #CommonwealthGames में ऐतिहासिक बैडमिंटन स्वर्ण जीतकर देश का दिल जीत लिया है. आपने लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध करते हुए जादू कर दिया. आपकी शानदार जीत ने हमारे तिरंगे को ऊंचा कर दिया है और बर्मिंघम में हमारा राष्ट्रगान गूंज रहा है. हार्दिक बधाई!’
पी वी सिंधु ने कनाडा की मिशेल ली को हराया
भारत की अनुभवी महिला शटलर पीवी सिंधु ने बर्मिघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कनाडा की मिशेल ली को मात देकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है. पीवी सिंधु ने महिला बैडमिंटन सिंगल्स के फाइनल में कनाडा की खिलाड़ी मिशेल ली (Michelle Li) को पहले गेम में 21- 15 और दूसरे गेम में 21-13 से हरा कर ये जीत दर्ज की है.
Share your comments