1. Home
  2. ख़बरें

पंजाब के युवाओं के लिए सीएम भगवंत मान का तोहफा, निकाली 25 हजार पदों पर भर्ती

पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अपने सभी वादों पर काम करना शुरू कर दिया है. इसी क्रमी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में 25 हजार सरकारी नौकरियों पर मुहर लगा दी है.

लोकेश निरवाल
मुख्यमंत्री भगवंत मान
मुख्यमंत्री भगवंत मान

जैसे कि आप सब जानते हैं पंजाब में आम आदमी पार्टी ने पूर्ण बहुमत से चुनाव लड़ जीत को हासिल किया. पंजाब में आम आदमी पार्टी बनने के साथ ही सरकार अपने सभी वादों को अमल में लाने का काम शुरू कर दिया है. इसी क्रम में कैबिनेट की पहली बैठक में मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने 25 हजार पदों पर पंजाब में सरकारी नौकरियों पर मुहर (Govt. Job in Punjab) लगाई है.

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में पुलिस विभाग के अलावा अन्य सरकारी विभागों में भी कई भर्तियां निकाली जाएँगी. यह पंजाब के युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है. योग्य और इच्छुक सभी व्यक्ति इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आपको बता दें कि आज रविवार को पंजाब में भगवंत मान कैबिनेट में 10 मंत्रियों ने शपथ ली है. पंजाब चुनाव में आम आदमी की प्रचंड जीत के बाद भगवंत मान ने 16 को शहीद ए आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

25 हजार सरकारी नौकरियों का नोटिफिकेशन (Notification of 25 thousand government jobs)

कैबिनेट की पहली बैठक में भगवंत मान ने कहा कि पंजाब कैबिनेट ने एक महीने के अंदर 25 हजार सरकारी नौकरियों के नोटिफिकेशन पर अपनी मुहर लगा दी है. हम अपने सभी वादों को धीरे-धीरे पूरा कर रहे हैं. जैसे कि हमने चुनाव के दौरान कहा था कि पंजाब में युवाओं के लिए नौकरियों के अवसर को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा है.

यह भी पढ़े ः  नए साल में सरकारी नौकरी का सपना होगा साकार, यहां देखें जनवरी में होनी वाली भर्तियों की लिस्ट

इसके अलावा शनिवार को अपने बैठक में यह भी कहा कि पहले फैसले के तहत पुलिस विभाग में 10,000 सहित राज्य सरकार के कई विभागों में काफी समय से खाली पड़े पदों को भी बहुत जल्द भरा जाएगा. इसी क्रमी में हमने अभी सरकारी विभागों में 25 हजार खाली पदों को भरने की मंजूरी दी है.

नौकरी में भेदभाव, सिफारिश या रिश्वत नहीं चलेगी (Discrimination, recommendation or bribery will not work in the job)

यह सभी नौकरियां पंजाब के युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर दी जाएंगी. इस विषय में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इन सभी नौकरियों में किसी भी तरह का कोई भेदभाव व कोई सिफारिश या रिश्वत नहीं चलेंगी. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव के समय बेरोजगारी का मुद्दा जोर-शोर से उठाया और जीत हासिल की.  

English Summary: CM Bhagwant Mann's gift to the youth of Punjab, recruited 25 thousand posts Published on: 20 March 2022, 03:12 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News