सरकार ने चीन से दूध और उसके उत्पादों तथा चॉकलेट के आयात पर प्रतिबंध की अवधि एक साल बढ़ाकर जून, 2018 कर दी है। विदेश व्यापार महानिदेशालय की अधिसूचना में कहा गया है, ''चीन से दूध और दुग्ध उत्पादों (चॉकलेट और चॉकलेट उत्पाद, कैंडी और कनफेक्शनरी) के आयात पर प्रतिबंध की अवधि एक साल बढ़ाकर 23 जून, 2018 कर दी है।''
खाद्य नियामक एफ.एस.एस.ए.आई. ने सरकार से इस प्रतिबंध को बढ़ाने की सिफारिश की थी। सबसे पहले यह प्रतिबंध सितंबर, 2008 में लगाया गया था। उसके बाद से समय-समय पर इसे आगे बढ़ाया गया।
चाइनीस मिल्क प्रोडक्ट्स पर प्रतिबन्ध 2018 तक जारी
सरकार ने चीन से दूध और उसके उत्पादों तथा चॉकलेट के आयात पर प्रतिबंध की अवधि एक साल बढ़ाकर जून, 2018 कर दी है। विदेश व्यापार महानिदेशालय की अधिसूचना में कहा गया है, ''चीन से दूध और दुग्ध उत्पादों (चॉकलेट और चॉकलेट उत्पाद, कैंडी और कनफेक्शनरी) के आयात पर प्रतिबंध की अवधि एक साल बढ़ाकर 23 जून, 2018 कर दी है।''
Share your comments