रक्षाबंधन के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी की सभी महिलाओं को बड़ा तोहफा देते हुए ऐलान किया है कि 11 से 12 अगस्त के बीच पूरे यूपी में सभी महिलाओं के लिए बसें फ्री कर दी जाएंगी.
दो दिनों तक महिलाएं बसों में मुफ्त करेंगी यात्रा
भारत में अक्सर त्यौहारों के मौके पर आपने देखा होगा कि बाजार में बहुत सारी चीजों पर अलग-अलग प्रकार की स्कीम दी जाती हैं, लेकिन इस बार थोड़ा अलग है, क्योंकि इस साल देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के मौके पर ऐलान किया है कि दो दिनों तक महिलाएं पूरे यूपी की सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. उत्तर प्रदेश में महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की ये सुविधा 10 अगस्त रात 12 बजे से 12 अगस्त रात 12 बजे तक मुहैया कराई जाएगी.
हालांकि, यह पहला मौका नहीं है कि जब योगी सरकार ने महिलाओं को फ्री बस यात्रा की सुविधा दी हो. रक्षाबंधन पर पहले भी महिलाओं को फ्री बस की सुविधा दी जाती रही है, लेकिन इस साल महिलाओं को एक दिन की वजाय दो दिन मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी है.
यूपी परिवहन निगम जारी करेगा नोटिफिकेशन
जानकारी के लिए आपको बता दें पिछले साल रक्षाबंधन पर साढ़ें तीन लाख महिलाओं ने फ्री बस यात्रा की सुविधा का लाभ उठाया था. साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ के इस आदेश के बाद यूपी परिवहन निगम जल्द ही फ्री बस यात्रा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है.
मीडिया में मौजूद जानकारी के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी परिवहन विभाग से कहा है कि रक्षाबंधन के मौके पर पूरी तरीके से तैयार और अलर्ट रहें, ताकि महिलाओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न आए और साथ ही बसों को साफ-सुधरा, सुरक्षित बनाए रखने के लिए भी कहा गया है.
ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2022 पर शुभ मुहूर्त, दिशा और राशि के हिसाब से पहनें इस रंग के कपड़ें, पढ़ें पूरी जानकारी
मनाया जा रहा आजादी का अमृत महोत्सव
सीएम योगी आदित्यनाथ के इस फैसले को लेने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि इस बार आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को देखते हुए महिलाओं को दो दिन की मुफ्त बस सेवा देने का फैसला किया है. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि 10 से 12 अगस्त के बीच दिल्ली, मेरठ, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज और वाराणसी में राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त बस चलाने का आदेश जारी किया गया है.
Share your comments