तेलंगाना के मुख्यमंत्री और बीआरएस अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने रविवार को आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया. इस पत्र में मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि प्रदेश की आम जनता के लिए 10 लाख रुपये का अनुदान वाली दलित बंधु योजना के तहत मिलने वाले लाभ को आगे भी जारी रखेगी. इसके अलावा 93 लाख बीपीएल परिवारों को 5 लाख रुपये तक की बीमा सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी. वहीं, सरकार सामाजिक पेंशन की राशि, किसानों के निवेश सहायता में भी बढ़ोतरी करेगी और साथ ही आम जनता को गैस सिलेंडर 400 रुपये में उपलब्ध करवाएगी.
जानकारी के लिए बता दें कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव 2023 अगले महीने यानी की नवंबर माह में होने वाला है, जिसकी तैयारी राज्य सरकार अभी से कर रही है. ताकि वह अपनी सता को बनाए रख सकें. इसी क्रम में सरकार ने अपने घोषणा पत्र में यह अहम फैसले लिए हैं.
सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में बढ़ोतरी
प्रदेश सरकार के घोषणा पत्र के मुताबिक, प्रदेश के दिव्यांगों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में बढ़ोतरी की जाएगी. दरअसल, आसरा पेंशन योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तौर पर फिलहाल अभी हर महीने 2,016 रुपये दिए जाते हैं, जिसे बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिए जाएंगे. इसके अलावा इस योजना के तहत दिव्यांगों की भी पेंशन बढ़ाकर हर महीने 6,000 रुपए कर दी जाएगी.
किसानों के निवेश सहायता में बढ़ोतरी
रायथु बंधु योजना के तहत प्रदेश के किसानों की निवेश सहायता में भी बढ़ोतरी होगी. किसानों के लिए निवेश सहायता प्रति वर्ष 10,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये तक की जाएगी. ताकि किसान खेती से जुड़े हर एक काम को सफलतापूर्वक कर सकें.
400 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर
इसके अलावा, सरकार ने अपने घोषणा पत्र में यह भी वादा किया है कि इस महंगाई के दौर में प्रदेश की आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए गैस सिलेंडर 400 रुपये में उपलब्ध करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: यह राज्य सरकार लगा रही 450 ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन, किसानों को होगा बड़ा फायदा
15 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर
बीआरएस घोषणा पत्र में बीपीएल लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा की भी सुविधा का वादा किया है, जिसमें बताया गया है कि प्रदेश के आरोग्यश्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 93 लाख बीपीएल परिवारों को 15 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर दिया जाएगा. जोकि अभी पांच लाख रुपये तक है. स्वास्थ्य बीमा की राशि में वृद्धि होने के बाद राज्य में इलाज के दौरान आम जनता को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.
Share your comments