केन्द्रीय कीटनाशक बोर्ड और पंजीकरण कमेटी (सीआईबीआरसी) ने अपनी 337वीं मीटिंग में एक अहम फैसला लिया है. इस मीटिंग में बोर्ड ने 9 कीटनाशक टेक्निकल को एक्सपोर्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की अनुमति दे दी है. यह रजिस्ट्रेशन 9(3) के तहत आयात के लिए अनुमोदित किये है. जिन टेक्निकल को एक्सपोर्ट के हेतु रजिस्ट्रेशन के लिए मंजूरी मिली है उनमें 5 खरपतवारनाशक, 2 दो कीटनाशक, 1 फफूंदीनाशक और 1 कुटकीनाशक (acaricide) शामिल है.
खरपतवार नाशक में सल्फर मिल्स के इंडोसल्फयुरोन-मिथाईल-सोडियम, मेसोसल्फयुरोन मिथाईल, डेक्कन फाईन केमिकल से क्लोरोथल-डाईमेथायिल भागिरदा केमिकल एंड इंडस्ट्रीज से अमिट्रोल, पीआई इंडस्ट्रीज से फ्लाज़ासल्फ्युरोन जैसे टेक्निकल को रजिस्ट्रेशन के लिए अनुमति मिली है. इसके अलावा कीटनाशकों में सईरोमेजाईन, मॉडर्न इंसेक्टिसाइड लिमिटेड और कलोरफेनापाईर, पारिजात इंडस्ट्रीज को इन टेक्निकल के पंजीकरण के लिए अनुमति मिली है. इसी के साथ पायरीओफेनॉन (खरपतवारनाशक), सज्जन इंडिया और एसेक्विनोसिल (Acequinocyl), भगीरदा केमिकल्स एंड इंडस्ट्रीज के टेक्निकल को सीआईबीआरसी ने रजिस्ट्रेशन की अनुमति है.
Share your comments