इस बार राज्य तुअर के अधिक उत्पादन की वजह से इसकी खरीदारी पर थोड़ी परेशानी हो रही है. हालांकि इस मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि केंद्र राज्य से एक लाख टन अतिरिक्त तुअर दाल खरीदने को सहमत हो गया है. यह बात सिद्धरमैया ने केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह से मुलाकात करने के बार कही. इस मामले में विस्तार से चर्चा की गई. कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने मांग की केंद्र सरकार उनसे न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 2.35 लाख टन अतिरिक्त तुअर दाल की खरीद करे. लेकिन केंद्र सरकार 2.35 लाख टन दाल खरीदने के लिए राजी नहीं हुई.
इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, "केंद्र पहले ही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 2.65 लाख टन तुअर दाल की खरीद कर चुका है. हमने उनसे 2.35 लाख टन अतिरिक्त दाल खरीदने का आग्रह किया. लेकिन केंद्र सरकार सिर्फ 1 लाख टन दाल खरीदने पर राजी हुए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह खरीद केंद्रीय एजेंसी नाफेड तथा राज्य की एजेंसियों द्वारा की जा रही है क्योंकि कीमत न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे आ गई है. बाजार में भाव 4,000 से 4,500 रुपए प्रति क्विंटल है जबकि एम.एस.पी. 5450 रुपए प्रति क्विंटल तय है. राज्य में फसल वर्ष 2017-18 में 9 लाख टन तुअर की बंपर पैदावार हुई है. केंद्र सरकार द्वारा 1 लाख टन दाल खरीदने पर भी राज्य सरकार को राहत मिलेगी.
Share your comments