दिवाली से ठीक पहले दिल्ली एवं सिक्किम के किसानों को मोदी सरकार की योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाभ मिला है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार द्वारा किसानों का डाटा केंद्रीय कृषि मंत्रालय को भेजे जाने के उपरांत सेंट्रल गवर्नमेंट ने 11,495 किसानों के बैंक अकाउंट में 2-2 हजार रुपये की भेज दिये हैं. जबकि सिक्किम के 4470 किसानों को केंद्र द्वारा पैसा भेज दिया गया है.
पश्चिम बंगाल और लक्षद्वीप के किसानों को लाभ नहीं
फिलहाल इस योजना का लाभ पश्चिम बंगाल और लक्षद्वीप के किसानों को नहीं मिला है. इसका एक कारण ये भी बताया जा रहा है कि दोनों ही राज्यों की सरकारों ने केंद्र को अपने किसानों के नामों की सूची नहीं भेजी है. वहीं दूसरी तरफ कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों राज्यों के राजनैतिक संबंध केंद्र के साथ ठीक ना रहना भी एक बड़ा कारण हो सकता है.
अब तक इतने किसानों को हुआ है फायदा
तमाम गड़बड़ियों के बावजूद भी इस योजना से अब तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देश के 7.48 करोड़ किसानों को लाभ हुआ है.
अभी भी आधार के कारण विवादों में है ये योजनाः
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य करने का फैसला लिया था. जिसके बाद बहुत से किसान एवं उनके नेताओं ने विरोध जताया था. इस बारे में किसानों का कहना था कि बहुत से लोगों के आधार कार्ड बने ही नहीं है या बने भी हैं तो उनमे भारी गड़बड़ियां है. ऐसे में इस योजना के हकदार होते हुए भी वो लाभ से वंचित हो जायेंगें.
सरकार ने दिया 30 नवंबर तक का समयः
जिन किसानों के आधार कार्ड डिटेल्स राजस्व रिकॉर्ड के डिटेल्स से मेल नहीं खा रहे हैं या कहीं नाम में गड़बड़ियां या एड्रेस में किसी तरह की गड़बड़ी है तो वो 30 नवंबर तक उसे सही करवा इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
Share your comments