1. Home
  2. ख़बरें

भोपाल कृषि प्रदर्शनी में CCFI ने PPE safety kits का किया मुफ्त वितरण

हमारे देश में आए दिन किसानों की भलाई के लिए कहीं न कहीं कृषि प्रदर्शनी व कई तरह के बेहतरीन मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें किसानों को उन्नत खेती व कई जानकारी प्राप्त होती है. इसी कड़ी में अब भोपाल में भी कृषि प्रदर्शनी लगाई गई है. इस खबर में पढ़ें मेले की पूरी जानकारी.

लोकेश निरवाल
भोपाल कृषि Expo 2022
भोपाल कृषि Expo 2022

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कृषि मेला शुरू हो गया हैभोपाल कृषि मेले में आज किसानों ने बड़ी तादाद में उपस्थित होकर कृषि में हो रहीं उन्नती की विस्तार से जानकारी प्राप्त की. देखा जाए तो भोपाल कृषि मेले में कई तरह के बेहतरीन स्टॉल भी मौजूद हैं, जिसमें किसानों की परेशानी को हल करने की जानकारी दी गई है.

इसी क्रम में इस मेले में सीसीएफआई (CCFI) का स्टाल भी है, जिसमें किसानों की लंबी कतार थी क्योंकि वहाँ निशुल्क PPE किट्स जिसमें दास्ताने, टोपी, एप्रन, फेस मास्क और गम बूट्स दिए गए हैं. यह सब चीजें उन्होंने फ्री में बांटी हैं.

इस PPE किट्स की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसके इस्तेमाल से किसानों को खेतों में दवाई छिड़कते समय पूरी सुरक्षा मिलेगी. सीसीएफआई की और से निर्मला पथरावल व हरीश मेहता ने भाग लिया व सही उपयोग के बारे मे जानकारी दी. मेले में दिखाई गयी फिल्म्स (video) को किसानों के द्वारा बहुत ही सराहा गया है. जिसके द्वारा उन्होंने कई महत्वपूर्ण जानकारी का पता चला.

PPE safety kits
PPE safety kits

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पहले मौका है जब भोपाल में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इतने अधिक सेफ्टी किट्स बाँटे गये और साथ ही उन्हें सही तरीके से उपयोग करने पर इनाम देने का फैसला लिया गया. बता दें कि भोपाल में यह कृषि मेले का अभियान 31 दिसम्बर तक जारी रहेगा. हालांकि यह कृषि मेला दो दिनो में समाप्त हो जायेगा. लेकिन इस दौरान कई किसान भाइयों के इस मेले से बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा और साथ ही उन्होंने कई तरह के उपकरणों के साथ अन्य बेहतरीन लाभ भी प्राप्त होंगे.

मेले में शामिल हुए राज्य कृषि मंत्री

इस मेले में किसानों का उत्साह बढ़ाने के लिए राज्य कृषि मंत्री कमल पटेल व् हॉर्टिकल्चर मंत्री ने स्टाल पर समय बिताया और अधिक कार्यक्रम करने की पहल की. इसके अलावा उन्होंने मेले में मौजूद सभी उपकरणों को देखा और उन सभी की विस्तार से जानकारी ली.

मेले में मौजूद कृषि एक्सपर्ट ने भी किसान भाइयों को फसलों की सही जानकारी दी.

Report by Harish Mehta
Senior advisor CCFI
NEW DELHI

English Summary: CCFI distributes PPE safety kits free of cost at Bhopal Agricultural Exhibition Published on: 29 December 2022, 11:14 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News