CBSE Board 2023 Datesheet update: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट जारी कर दी है. डेटशीट में सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा की तारीख, समय और अन्य परीक्षा निर्देश जारी किए हैं. ऐसे में चलिए इसका पूरा शेड्यूल जानते हैं.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने डेटशीट की घोषणा करते हुए कहा है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. इसके साथ ही बोर्ड ने कहा कि दो विषयों के बीच पर्याप्त गैप दिया गया है और तारीखें तय करने में प्रतिस्पर्धी प्रवेश परीक्षाओं जैसे अन्य कारकों को भी ध्यान में रखा गया है.
बता दें कि CBSE की कक्षा 10वीं या माध्यमिक परीक्षा की शुरुआत 15 फरवरी, 2023 से होगी और 21 मार्च, 2023 को समाप्त हो जायेगी. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी,2023 से शुरू होगी और 5 अप्रैल, 2023 को समाप्त हो जायेगी. यहां आपको बता दें कि कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों की परिक्षाएं सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1.30 बजे खत्म हो जायेगी.
इसके साथ ही बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. शेड्यूल के मुताबिक, 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 जनवरी, 2023 से शुरू हो जायेंगी. उम्मीदवार परीक्षा की तारीख, डेट शीट, एडमिट कार्ड, प्रैक्टिकल परीक्षा के निर्देश और अन्य विवरण के बारे में अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी
छात्र सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं और इसमें दी गई डेटशीट को भविष्य के लिए डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि इस बार सीबीएसई के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए देश के करीब 34 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.
Share your comments