पीआईबी (प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो) ने सीबीएसई बोर्ड के छात्रों को सावधान किया है. दरअसल पीआईबी ने सीबीएसई छात्रों को एक सीबीएसई की फेक वेबसाइट से सावधान करने को कहा है.
पीआईबी ने ट्विटर पर एक अलर्ट का ट्वीट करते हुए फेक वेबसाइट को लेकर छात्रों को सचेत किया है और कहा कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के नाम पर एक फर्जी वेबसाइट छात्रों से रजिस्ट्रेशन फीस मांग रही है. छात्र इस साइट से बच के रहें. पीआईबी ने इस साइट का नाम cbsegovt.com बताया है. इस साइट के जरिए छात्रों से बोर्ड फीस परीक्षा में शामिल होने के लिए मांगी जा रही है.
छात्रों से रजिस्ट्रेशन फीस की मांग
पीआईबी का ट्वीट में कहा कि बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों से एक फेक वेबसाइट के जरिए रजिस्ट्रेशन फीस की मांग की जा रही है लेकिन ये वेबसाइट cbseindia29 से जुड़ी है. पीआईबी ने बताया कि छात्र समझ ले कि सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट Cbse.gov.in है. छात्र सीबीएसई से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए इस आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
⚠️FRAUD ALERT⚠️
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 14, 2022
A registration fee is being demanded from students on a fake website (https://t.co/ufLUWFe0lK) for appearing in board examinations#PIBFactcheck
▶️This website is not associated with @cbseindia29
▶️Official website of CBSE is "https://t.co/8Y8fKLU0Mu" pic.twitter.com/0CndyxoVm0
सीबीएसई की डेटशीट सोशल मीडिया पर वायरल
इसके साथ एक और ट्वीट में पीआईबी ने कहा कि आगामी सीबीएसई के बोर्ड परीक्षा की डेटशीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिससे छात्रों को सावधान रहने को कहा गया है. क्योंकि सीबीएसई की ओर से अभी तक बोर्ड एग्जाम की डेट शीट नहीं जारी की गई है. पीआईबी ने बताया सीबीएसई बोर्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर डेटशीट अपलोड करेगा.
1 जनवरी से शुरू होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं
वहीं सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के प्रयोगात्मक परीक्षाओं (प्रैक्टिकल परीक्षा) की डेटशीट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करेगा. बोर्ड इंटरनल प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से आयोजित कराएगा.
सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं छात्र सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं कब उनकी प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी और साथ छात्र बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन भी देख पाएंगे
Share your comments