देश एवं प्रदेश में खास पहचान रखने वाला श्री बलदेव पशु मेले का आज ध्वजारोहण के साथ आगाज हो गया. मेड़ता उपखंड अधिकारी पुरन कुमार व मुख्य अतिथि पशुपालन विभाग संयुक्त निदेशक डॉ महेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में “श्री बलदेव” पशु मेला का आगाज हुआ. मंत्र उच्चारण के साथ श्री बलदेव पशु मेले का शुभारंभ किया गया और इस दौरान पुलिस के जवानों ने सलामी दी.
इस दौरान वरिष्ठ अतिथि के रूप में मेड़ता तहसीलदार भागीरथ चौधरी, मेड़ता थानाधिकारी रोशनलाल सांवरिया, पंचायत समिति विकास अधिकारी भंवरलाल गोदारा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी रामरतन चौधरी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
पशुपालन विभाग द्वारा वहां मौजूद अतिथियों का माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया.
संयुक्त निदेशक डॉ महेश कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक मेले में 1500 से अधिक पशुओं की आवक हो चुकी है. उन्होंने जानकारी दी है कि श्री बलदेव पशु मेला 15 दिनों तक चलेगा.
ये भी पढ़ेंः किसान मेला "कृषि कुम्भ” का भव्य आयोजन, किसान और पशुपालकों के लिए रहा खास
Share your comments