कैट यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट 2022 के लिए पंजीकरण (CAT Registration) शुरू चुके हैं. जिन भी छात्रों को इसका बेसब्री से इंतज़ार था, उन्हें इसमें रजिस्ट्रेशन करते वक़्त नीचे दिए गए गाइडलाइन्स को फॉलो करना बेहद जरूरी है. इससे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसकी परीक्षा 150 शहरों में आयोजित की जाएगी.
कैट 2022 एग्जाम विवरण (CAT 2022 Exam Details)
सम्पर्क करने का विवरण: फ़ोन नंबर और ईमेल आईडी
मार्क शीट्स: कक्षा 10, कक्षा 12, स्नातक (अगर पासआउट हैं तो)
सर्टिफिकेट्स: बर्थ सर्टिफिकेट और प्रमाण पत्र या डिग्री प्रमाणपत्र
आईडी प्रूफ: पते का प्रमाण, जाति प्रमाण पत्र, पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र, पहचान शपथ पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, लिपिक प्रमाण पत्र, कार्य अनुभव का पत्र
भुगतान विवरण: क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग
कैट 2022 परीक्षा तिथियां (CAT 2022 Exam Dates)
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 03 अगस्त 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 14 सितंबर 2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख: 27 अक्टूबर 2022
कैट 2020 परीक्षा: 27 नवंबर 2022
कैट 2022 में आवेदन करते समय रखें इन बातों का ध्यान (Things in mind while applying for CAT 2022)
अपलोड करने के लिए दस्तावेज स्कैन होने चाहिए और इसके अलावा स्कैन किया हुआ पासपोर्ट आकार का फोटो भी चाहिए होगा. ध्यान रहे कि फोटो छह महीने से कम पुराना होना चाहिए. इसके लिए आपको निम्नलिखित गाइडलाइन्स को फॉलो करना होगा:
30 मिमी x 45 मिमी
.jpg or.jpeg फॉर्मेट
1200 पिक्सेल x 1200 पिक्सेल
कैट 2022 में होने चाहिए स्कैन हस्ताक्षर (Scanned signature in CAT 2022)
हस्ताक्षर श्वेत पत्र पर निम्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अपलोड करें:
80 मिमी x 35 मिमी
जेपीजी या जेपीईजी प्रारूप
संकल्प में 150 पिक्सल/इंच
80 केबी
कैट 2022 के लिए आवेदन शुल्क (Application Fee for CAT 2022)
एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वालों को 1,150 रुपए का भुगतान करना होगा.
वहीं अन्य सभी श्रेणियों को 2,300 रुपए का शुल्क भरना होगा.
कैट का रजिस्ट्रेशन कहां करें (CAT Registration Link)
इच्छुक उमीदवार अपना पंजीकरण इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर https://iimcat.ac.in/ अपना आवेदन कर सकते हैं.
Share your comments