1. Home
  2. ख़बरें

Organic Farming को अपनाने की मुहिम तेज, इस राज्य ने आत्मा प्रोजेक्ट के तहत किसानों को किया जागरूक

हिमाचल प्रदेश में बीते कई सालों से किसानों को पूरी तरह से प्राकृतिक खेती को अपनाने के लिए राज्य सरकार अलग-अलग जागरूकता अभियान चला रही है. इसी कड़ी में किसानों को जागरूक करने के लिए आत्मा प्रोजेक्ट के तहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

अनामिका प्रीतम
organic farming
organic farming

देश के किसानों को बीते कुछ सालों से सरकार प्राकृतिक खेती को अपनाने के लिए लगातार जागरूक कर रही है. इसके लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं और कार्यक्रम चला कर किसानों को जागरूक किया जा रहा है.

यही नहीं सरकार किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए सब्सिडी योजनाएं भी चला रही है. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक और कदम उठाया है.

प्राकृतिक खेती के लिए किसानों को किया जा रहा जागरूक

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में आत्मा प्रोजेक्ट के तहत किसानों को कृषि विभाग द्वारा एक प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से जागरूक किया गया. इसमें किसानों को सुभाष पालेकर नेचुरल फार्मिंग को लेकर कई दवाइयां बनाने के लिए सिखाई गई. यही नहीं इसमें किसानों को जीवामृत व वीजामृत बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया.

प्राकृतिक खेती को पूर्ण रूप से अपनाने की मुहिम तेज

आपको बता दें कि साल 2018 से ही हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक खेती को पूर्ण रूप से अपनाने की मुहिम चलाई जा रही है, जिसको लेकर जिला सिरमौर और सोलन में किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में आर्गेनिक खेती प्रक्रिया को देख अचंभित हो रहे विदेशी, सरकार दे रही बढ़ावा

प्राकृतिक खेती से उगाए गए फसलों-फलों को लेकर एफपीओ का गठन

इतना ही नहीं प्राकृतिक खेती से उगाए गए फसलों और फलों को लेकर एक एफपीओ का गठन भी हुआ है, जो कि राज्य में पहला ऐसा एफपीओ है जो सिर्फ प्राकृतिक खेती से उगाई गई फसलों और फलों को लेकर बाजार उपलब्ध करवाता है. 

साथ ही साथ प्रोसैस्ड फूड को लेकर भी काम कर रहा है, इस एफपीओ का गठन नोनी कृषि विश्वविद्यालय के चांसलर के सहयोग से किया गया है.

English Summary: Campaign to adopt organic farming intensified, this state made farmers aware under Atma Project Published on: 26 September 2022, 11:22 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News