Stubble Burning: सर्दी के मौसम की शुरूआत होते ही देशभर से किसानों के द्वारा खेतों में पराली जलाने के मामले सामने आने लगे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ सख्य कार्यवाही करने को तैयार है. बता दें, यूपी के कृषि विभाग ने पराली जलाने की समस्या से निपटने के अपना एक्शन प्लान जारी कर दिया है. प्रशासन ने पराली जलाने के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच किसानों के लिए चेतावनी जारी की है. कृषि विभाग ने पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए दोषी पाए जाने पर किसानों को कई सरकारी सुविधाओं से निरस्त और कृषि यंत्र को जब्त करने की चेतावनी दी है.
सरकारी सुविधाओं से किया जाएगा निरस्त
कृषि विभाग ने किसानों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि, पराली जलाते हुए दोषी पाए जाने वाले किसानों को 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' का लाभ नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा, दोषी किसानों के 'राशन कार्ड' भी निरस्त किए जाएंगे, जिससे वह राशन से जुड़ी किसी भी सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे. साथ ही विभाग ने दोषी पाए जाने पर किसानों को 'सरकारी कल्याणकारी योजनाओं' से भी वंचित करने की चेतावानी दी है. आपको बता दें, कृषि विभाग का यह एक्शन उन किसानों के लिए काफी बड़ा झटका है, जो सरकारी सहायता पर निर्भर है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में 60% कम हुई पराली जलाई की घटनाएं, दोषी किसान अगले 2 सीजन तक नहीं बेच पाएंगे फसल!
जब्त होगें सभी कृषि यंत्र
उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा हैं कि, दोषी पाए जाने पर किसान के सभी कृषि यंत्रों को विभाग के द्वारा जब्त किया जाएगा. माना जा रहा है, विभाग के इस सख्त कदम के बाद पराली जलाने वाले किसानों के बीच एक सख्त संदेश जाएगा, जिससे सभी किसान इन नियमों का सख्ती से पालन करेंगे.
पराली जलाने पर 2 लाख का जुर्माना
उत्तर प्रदेश सरकार और पर्यावरण विभाग किसानों के बीच पराली जलाने से होने वाले नुकसानों को लेकर कई तरह के जागरूकता अभियान चला रही है, लेकिन इसके बाद भी किसान नियमों की अनदेखी करके पराली जला रहे हैं. प्रशासन को पराली जलाने के मामले सामने में दोषी पाए गए किसानों पर 2 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया है.
Share your comments