दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण पर शिकंजा कसने के लिए सरकार का रवैया सख्त होता जा रहा है जिसके तहत अब खेतों में फसलों के अवशेष जलाने वाले किसानों पर कार्रवाई होगी। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए इस पर सख्ती दिखाई है और जिला स्तर पर कमेटी बनाकर लगातार निगरानी करने के आदेश जारी किए हैं। जिला स्तरीय कमेटी बैंक में एनवायरमेंट कंपनसेशन अकाऊंट रेवाड़ी नाम से खाता खुलवाएगी जिसमें जुर्माना की राशि जमा करवाई जाएगी।
जबकि उपमंडल स्तरीय कमेटी में एसडीएम, डीएसपी, तहसीलदार-उप तहसीलदार, बीडीपीओ-समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी, उपमंडल कृषि अधिकारी, एआईपीआरओ व उपमंडल शिक्षाधिकारी को शामिल किया गया। उक्त कमेटी के अधिकारी अपने-अपने विभागों के माध्यम से क्षेत्र में निगरानी रखेंगे और फसल के अवशेष जलाने वालों की रिपोर्ट तैयार करेंगे।
खेतों में फसलों के अवशेष जलाए तो होगी कार्रवाई
दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण पर शिकंजा कसने के लिए सरकार का रवैया सख्त होता जा रहा है जिसके तहत अब खेतों में फसलों के अवशेष जलाने वाले किसानों पर कार्रवाई होगी। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए इस पर सख्ती दिखाई है और जिला स्तर पर कमेटी बनाकर लगातार निगरानी करने के आदेश जारी किए हैं। जिला स्तरीय कमेटी बैंक में एनवायरमेंट कंपनसेशन अकाऊंट रेवाड़ी नाम से खाता खुलवाएगी जिसमें जुर्माना की राशि जमा करवाई जाएगी।
Share your comments