1. Home
  2. ख़बरें

Bull Bheem: 24 करोड़ का है भीम भैंसा, जानिए क्यों है इतना महंगा?

लोगों के मनोरंजन और उनकी अगल-अलग विषय में जानकारियों को बढ़ाने के मकसद से भी मेला का आयोजन किया जाता है. आपको बता दें कृषि मेला भी कुछ इसी प्रकार का होता है.

प्राची वत्स
Bhima
Bhima In Jaipur Krishi Fair

लोगों के मनोरंजन और उनकी अगल-अलग विषय में जानकारियों को बढ़ाने के मकसद से भी मेला का आयोजन किया जाता है. आपको बता दें कृषि मेला भी कुछ इसी प्रकार का होता है. जहां कृषि से जुड़ी हर चीज़ें रहती हैं. 

कृषि मेला देश के लगभग हर राज्यों में वहां की विशेषताओं के मद्देनजर लगाया जाता है. जहाँ कृषि सम्बंधित हर वस्तुएं मौजूद रहती हैं. कुछ प्रदर्शनी के तौर पर, तो वही कुछ की खरीदी और बिक्री भी की जाती है.

कुछ इसी तरह का मेला जोधपुर में हर साल लगता है जहाँ लोग अपने-अपने मवेशियों की प्रदर्शनी लगाने के लिए पहुंचते हैं. वहीं, इसी बार मेले में एक 1500 किलो वजनी भैंसा "भीम" पंहुचा, जिसे देखकर दंग रह गए. दरअसल भैंस का आकार इतना ज्यादा था की उसने लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया. वहीं भैंसे की कीमत 24 करोड़ रुपए है और इसके मालिक का नाम अरविन्द जांगीड है.

अरविन्द का कहना है कि इस भैंसे के लिए जोधपुर आये एक अफगानी शेख ने 24 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी, लेकिन उसने इसे बेचने से इंकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि वो मेले में भैंसा को बेचने के लिए लेकर नहीं आये हैं, बल्कि मुर्रा नस्ल के इस भैंस के संरक्षण के लिए केवल प्रदर्शन के लिए आये थे.

भीम ने कई अवार्ड जीते

भीम के मालिक अरविन्द बताते हैं कि वो उसे पहले भी साल 2018 और 2019 में पुष्कर के मेले में लेकर गए थे. इसके अलावा वो उसे बालोतरा, नागौर, देहरादून सहित कई मेलों में लेकर गए थे जहाँ भीम को कई पुरुस्कार मिले. अरविन्द इक्षुक पशुपालकों को भीम का सीमन बेचते हैं. इसकी डिमांड भी बहुत है.

भीम बड़े ठाट-बाठ के साथ रहता है 14 फ़ीट लम्बे और 6 फ़ीट ऊँचे इस भैंसे के ठाट-बाठ- किसी रईस आदमी से कम नहीं है. इसके रख रखाव में हर महीने 2 लाख रुपए खर्च किए जाते हैं. भीम की खुराख भी इसके आकार जितनी बड़ी है. ये भैंसा रोजाना एक किलो घी और 25 लीटर दूध गटक जाता है. और रोज़ एक किलो काजू-बादाम खाता है.

2 साल में 2 सौ किलो वजन और 3 करोड़ कीमत बढ़ गई

जब भीम आखरी बार साल 2019 में पुष्कर के मेले में आया था जब इसका वजन 1300 किलो था जो अब 1500 किलो हो गया है. वहीं, इसकी कीमत भी 3 करोड़ रुपए बढ़ गई है. पिछली बार भीम की बोली 21 करोड़ थी जो इस साल 24 करोड़ रुपए हो गई है, लेकिन भीम का मालिक उसे बेचने के लिए तैयार ही नहीं है.

ये भी पढ़ें: Costly Bull in India: 1 करोड़ में बिका हल्लीकर नस्ल का सांड, जानें क्यों है इतना खास?

इसके सीमन की है भारी डिमांड

इस भैंस के सीमन से जो कटिया पैदा होती है उसका वजन 40 से 50 किलो होता है, जो वयस्क होने पर रोजाना 20  से 30 लीटर तक दूध देती हैं. भीम का सीमन का 0.25 ML की कीमत सिर्फ 500 रुपए है.

0.25ML सीमन मतलब एक पेन की रिफिल जितना. भीम के मालिक साल भर में 10 हज़ार से ज़्यादा रिफिल बेच देते हैं एक बार में 4 से 5 ML सीमन निकलता है.

English Summary: Bull Bheem: Bheem buffalo is worth 24 crores, know why it is so expensive? Published on: 18 November 2021, 03:29 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News