Rajasthan Kisan Kumbh: राजस्थान के उदयपुर में आज 27 जून से किसान कुंभ महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. इस दो दिवसीय संभाग स्तरीय किसान महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की है. इस महोत्सव में 20 हजार से ज्यादा किसानों के भाग लेने की संभावना है.
उदयपुर किसान कुंभ का उद्देश्य
इस किसान कुंभ का आयोजन किसानों को कृषि क्षेत्र के नवीन और आधुनिक तकनीकों से रूबरू करवाने के उद्देश्य से किया गया है. मेले में किसानों के आकर्षण के लिए 9 करोड़ का भैंसा युवराज को प्रदर्शित किया जा रहा है. इस भैंसे को लाने का उद्देश्य किसानों को अधिक से अधिक मेले में लाने से है और उन्हें पशुपालन की ओर जागरूक करने से है.
कौन हैं 9 करोड़ का भैंसा युवराज
उदयपुर किसान कुंभ (Udaipur Kisan Kumbh) में आकर्षण का केंद्र बना भैंसा युवराज विश्व प्रसिद्ध है. इसका पालन-पोषण हरियाणा के किसान कर्मवीर करते है. इसकी कीमत 9 करोड़ रुपए बताई जाती है. युवराज भैंसा मुर्रा नस्ल का है और ये अपने नस्ल के तीन भैंसों के बराबर है. इस भैंस की लंबाई 9 फुट तो ऊंचाई 6 फुट है और वजन 1500 किलो है. इस भैंसे के सीमेन की बहुत मांग है, इसलिए युवराज को खरीदने के लिए लोग बड़ी से बड़ी कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं. लेकिन युवराज के मालिक कर्मवीर कहते हैं कि वो युवराज को अपने बच्चे की तरह प्यार करते हैं और उसे कभी भी बेचने के बारे में नहीं सोच सकते हैं.
ये भी पढ़ें: भारत के 5 सबसे महंगे भैंसे, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
उदयपुर किसान कुंभ में क्या है खास
इस किसान कुंभ में 125 से ज्यादा स्टोल लगाये गए हैं. इसके साथ ही इस महोत्सव में कृषि विशेषज्ञों द्वारा नई तकनीकों व कृषि के विभिन्न पहलुओं पर किसानों और पशुपालकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी जायेगी. मेले का आयोजन शहर के बलीचा कृषि उपज मंडी सबयार्ड में किया गया है. गर्मी को देखते हुए मेले में किसानों के लिए वातानुकूलित पंडाल लगाया गया है.
Share your comments