Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 7वीं बार देश का बजट पेश किया है. इस आम बजट में देश के किसानों के लिए कहीं अहम फैसले लिए गए हैं. बजट में ग्रामीण विकास और कृषि क्षेत्र को और विकसित करने को लेकर कई तरह की स्कीम व घोषणाएं की गई है. इन्हीं में से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 में उच्च-उपज वाली 109 नई किस्मों तथा जलवायु-अनुकूल 32 नई किस्मों को जारी करने की घोषणा की है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये है.
उन्होंने यह भी कहा कि देशभर में एक करोड़ किसानों को प्रमाणीकरण और ब्रांडिंग के माध्यम से प्राकृतिक खेती के लिए मजबूत समर्थन दिया जाएगा.
उच्च-उपज वाली 109 नई किस्मों तथा जलवायु-अनुकूल 32 नई किस्में होगी लॉन्च
आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नेचुरल फार्मिंग के लिए 2 साल में 1 करोड़ किसान देश में तैयार करने पर जोर रहा. गुणवत्तापूर्ण खेती के लिए उच्च-उपज वाली 109 नई किस्मों तथा जलवायु-अनुकूल 32 नई किस्में लॉन्च की जाएगी. इसके अलावा किसानों की आय बढ़ाने के साथ-साथ फसलों का भी उत्पादन बढ़ाने के लिए मिट्टी, बीज और कृषि से संबंधित अन्य कार्यों को बढ़ाने के लिए पूरे देश में करीब 10 हजार बायो रिसोर्स सेंटर बनाए जाएंगे.देश भर में एक करोड़ किसानों को प्रमाणीकरण और ब्रांडिंग के माध्यम से प्राकृतिक खेती के लिए मजबूत समर्थन किया जाएगा.
कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये
बजट 2024 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि के उत्पादन उत्पादकता में लचीलापन लाने पर अधिक जोर दिया जाएगा. साथ ही किसानों को अधिक पैदावार व लाभ के लिए फसलों की नई-नई किस्में जारी की जाएगी. इसके अलावा आने वाले 2 साल में 1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती में भी मदद मिलेगी. साथ ही दलहन और तिलहन फसलों के लिए मिशन शुरू किए जाएंगे. किसानों की मार्केटिंग मजबूत करने में मदद मिलेगी. इसी क्रम में इस साल कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये तय किए गए है.
कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और अनुकूलनीयता🌾
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) July 23, 2024
कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये#UnionBudget2024 #Budget2024 #BudgetForViksitBharat pic.twitter.com/5xaLzavdLO
Share your comments