Budget 2024: आने वाले वित्त वर्ष के लिए बजट (Budget 2024) की तैयारियां चल रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala sitharaman) 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करने वाली हैं. इस साल देश में लोकसभा चुनाव भी हैं. जिसके कारण इस बार पहले अंतरिम बजट पेश किया जाएगा. उसके बाद नई सरकार बनते ही पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. इस बार सरकार खेती से जुड़ी आय (Tax On Agriculture Income) के संबंध में बड़ा फैसला ले सकती है.
किसानों से टैक्स वसूलने की तैयारी
बताया जा रहा है की केंद्र सराकर किसानों से टैक्स वसूलने की तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देश के सभी किसानों पर नहीं बल्कि केवल अमीर किसानों को टैक्स के दायरे में लाने की तैयारी की जा रही है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति समिति की सदस्य आशिमा गोयल (RBI MPC Member Ashima Goyal) ने आयकर में निष्पक्षता लाने के लिए इसकी सिफारिश की है. आशिमा गोयल कहना है कि गरीब किसानों के खातों में पैसे भेजकर सरकार किसानों की मदद करती है. इसलिए अब टैक्स सिस्टम को निष्पक्ष बनाने की जरूरत है. जिसके लिए अंतरिम बजट में अमीर किसानों को टैक्स के दायरे में लाने के लिए ऐलान किया जा सकता है.
टैक्स सिस्टम में बढ़ेगी सकारात्मकता
आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की सदस्य आशिमा गोयल ने आगे कहा कि अमीर किसानों पर टैक्स लगाने से टैक्स सिस्टम में फेयरनेस आएगी. अमीर किसानों के लिए कम दरों और छूट के साथ सकारात्मक व्यवस्था बनाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि विकास दर कई चीजों पर निर्भर करती है. रकार जरूरमंद किसानों को पेमेंट ट्रांसफर करती है जो एक तरह से नकारात्मक आयकर है. अगर कम कर-दरों और न्यूनतम छूट के साथ अमीर किसानों के लिए एक सकारात्मक आयकर लागू किया जाए तो इसके टैक्स सिस्टम में निष्पक्षता आएगी.
अभी मिलती है इनकम टैक्स से छूट
अभी खेती से होने वाली आय को आयकर अधिनियम की धारा 10(1) के अंतर्गत छूट प्राप्त है. हालांकि, हर प्रकार की कृषि आय आयकर से मुक्त नहीं है. आयकर अधिनियम की धारा 2(1ए) के तहत उन कृषि आय को परिभाषित किया गया है जिस पर देश में आयकर नहीं लगाया जाता है. बता दें कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो रहा है. पहले दिन आर्थिक समीक्षा के बाद 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. चुनावी साल होने के कारण इस बार अंतरिम बजट आएगा. यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का लगातार छठा बजट होगा.
Share your comments