1. Home
  2. ख़बरें

बीएसएनएल ने अपरेंटिस पदों के लिए निकाली है भर्ती, ऐसे करें आवेदन

बीएसएनएल हरियाणा सर्कल के पदों के लिए आवेदन ले रहा है. इस पद के लिए 40 रिक्त पद निर्धारित किए गए हैं.

रवींद्र यादव
BSNL Recruitment 2023
BSNL Recruitment 2023

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने हरियाणा सर्कल के लिए पदों की भर्ती की अधिसूचना जारी की है. बीएसएनएल ने विभिन्न अपरेंटिस पदों की भर्ती की जानकारी दी है. जो आवेदक इन पदों के लिए इच्छुक हैं और खुद को योग्य मानते हैं वह हरियाणा बीएसएनएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

पदों की संख्या

बीएसएनएल अप्रेंटिसशिप ट्रेनी पद के 40 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदक तलाश कर रहा है. बीएसएनएल में यह भर्ती 1961 के अपरेंटिस अधिनियम के द्वारा अधिकृत एक साल के अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के तहत शुरु की है. बीओएटी पोर्टल का उपयोग करके उम्मीदवार 15 अप्रैल या उससे पहले इन पदों के लिए अपने ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं.

योग्यता

जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित विषय में ग्रेजुएट (तकनीकी/गैर तकनीकी) या डिप्लोमा जरुर होना चाहिए.

आवेदन की तिथि

अप्रेंटिसशिप ट्रेनी पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत 24 मार्च से शुरु हो रही है और इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल की रखी गई है.

ये भी पढ़ेंः बीएसएनएल ने निकाली अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती, Graduates जल्द करें आवेदन

चयन प्रक्रिया

इसमें चयन के लिए वरीयता बिजनेस क्षेत्र के तहत आने वाले संबंधित एसएसए/जिलों में रहने वाले उम्मीदवार को दी जाएगी. उम्मीदवारों का चयन उनके अंतिम प्रतिशत या उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों की योग्यता के आधार पर ही किया जाएगा. इसमें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अपने सभी जरुरत के डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन कराना होगा. इसक बाद ईमेल के माध्यम से सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा.

English Summary: BSNL has started recruitment for Apprentice posts in Haryana district Published on: 24 March 2023, 02:12 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News