पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने किसानों को भरोसा देते हुए कहा है कि बहुत जल्द वह सीमा पार जाकर अपने खेतों में फसलों की देखरेख कर सकेंगे। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के सीमावर्ती दौरे के दौरान किसानों ने उन्हें बताया कि वह गावों से पलायन करके आ चुके हैं लेकिन उनके खेत सीमा पार पाकिस्तान में हैं। धान की फसल आने वाले दिनों में कटाई के लिए तैयार है। ऐसे में फसल की देखभाल बहुत जरूरी है।
किसानों ने मुख्यमंत्री को अंदेशा जताते हुए कहा की अगर वह खेतों में नहीं गए तो पाकिस्तान में कुछ लोग उनकी किये गए मेहनत की तैयार फसल को काट सकते हैं। किसानों की इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत की। जिसके बाद गृहमंत्री ने बादल को आश्वासन दिया कि जिन किसानों के खेत सीमा पार हैं, उन्हें बीएसएफ की मौजूदगी में वहां भेजा जा सकता है। मुख्यमंत्री के अनुसार संभ्वत रविवार या सोमवार से बीएसएफ के जवानों के साथ भारतीय किसान अपनी फसल संभालने के लिए पाक अधिकृत क्षेत्रों में जा सकेंगे।
Share your comments