
आय को दुगुनी करने के प्रधानमंत्री जी के सपने को पूरा करने के लिए सभी राज्यों को तत्परता से कार्य करना चाहिए ।बृजमोहन अग्रवाल आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में जल संसाधन और नदी विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित जल मंथन के अवसर पर संबोधित कर रहे थे । जल मंथन की शुरुआत केंद्रीय मंत्री  उमा भारती ने की इस अवसर पर राज्य मंत्री संजीव बाल्यान और पंजाब के सिचांई मंत्री गुरजीत सिंह भी उपस्थित थे ।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा की प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना देश में सबसे कम समय में तैयार होकर अमल में लायी जाने वाली योजना हैं । इसका प्रमुख उद्देश्य जल्द से जल्द देश में सिंचाई का परिदृश्य बदलकर किसानों को उनके खेत तक पानी पहुचाना है ताकि वे अपने उत्पादन को दुगुना कर सके । बृजमोहन अग्रवाल ने कहा की इस योजना को तैयार करने में सभी राज्यों ने काफी परिश्रम किया हैं और कई राज्य इसके क्रियावन्यन में भी तेजी से कार्य कर रहे है । उन्होंने महाराष्ट्र और ओडि” की इसके लिए प्रशंसा भी की ।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा की पीएमकेएसवाय के तहत देश भर में 99 सिंचाई परियोजनाओं को नियत समय में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया हैं और इसके लिए राज्यों को धन राशि भी उपलब्ध करा दी जा चुकी हैं । अब ये राज्यों की जिम्मेदारी है कि वे इसे तत्परता से पूरा करे । राज्यों को अपनी लंबित परियोजनाओं को पूरा करने के लिए इससे बेहतर अवसर दुबारा नही मिलेगा।
                    
                    
                    
                    
                                                
                                                
                        
                        
                        
                        
                        
Share your comments