1. Home
  2. ख़बरें

ब्रिक्स देशों के कृषि अनुसंधान मंच के गठन को मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और ब्रिक्स देशों के बीच कृषि अनुसंधान मंच के गठन संबंधी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी है। इस सहमति पत्र पर स्‍पेन में 30 मई, 2017 को हस्‍ताक्षर किये गये थे। इस एमओयू से विशेषज्ञों के आदान-प्रदान और सूचनाओं की नेटवर्किंग के जरिए दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढाने में मदद मिलेगी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और ब्रिक्स देशों के बीच कृषि अनुसंधान मंच के गठन संबंधी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी है। इस सहमति पत्र पर स्‍पेन में 30 मई, 2017 को हस्‍ताक्षर किये गये थे। इस एमओयू से विशेषज्ञों के आदान-प्रदान और सूचनाओं की नेटवर्किंग के जरिए दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढाने में मदद मिलेगी।

दोनों पक्षों ने सहकारी संस्‍थागत रिश्‍ते का एक समुचित आधार स्‍थापित करने का लक्ष्‍य रखा है, ताकि आपसी लाभ वाली समानता एवं पारस्‍परिकता के आधार पर नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा से संबंधित मसलों पर तकनीकी द्विपक्षीय सहयोग को प्रोत्‍साहित किया जा सके।

मंत्रिमंडल ने ब्रिक्‍स कृषि अनुसंधान मंच की स्‍थापना के लिए ब्रिक्‍स देशों और भारत के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर की भी कार्योपरांत मंजूरी दे दी है। 

रूस के ऊफा में 9 जुलाई, 2015 को आयोजित सातवें ब्रिक्‍स शिखर सम्‍मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ब्रिक्‍स कृषि अनुसंधान केन्‍द्र की स्‍थापना का प्रस्‍ताव रखा था जो पूरे विश्‍व को एक उपहार होगा। यह केन्‍द्र ब्रिक्‍स के सदस्‍य देशों में खाद्य सुरक्षा उपलब्‍ध कराने के लिए कृषि क्षेत्र में नीतिगत सहयोग के जरिए सतत कृषि विकास एवं गरीबी उन्‍मूलन को बढ़ावा देगा।

English Summary: BRICS countries approved the formation of agricultural research platform Published on: 28 August 2017, 11:59 PM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News