1. Home
  2. ख़बरें

लॉकडाउन में किसानों को छूट के साथ फसल बिक्री पर 125 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस

हरियाणा सरकार कोरोना के चलते लॉकडाउन में किसानों को बड़ी राहत दे रही है. बंदी के दौरान किसान अपने खेत में फसल कटाई के लिए जा सकेंगे

प्रभाकर मिश्र

हरियाणा सरकार कोरोना के चलते लॉकडाउन में किसानों को बड़ी राहत दे रही है. बंदी के दौरान किसान अपने खेत में फसल कटाई के लिए जा सकेंगे. सरकार के इस आदेश में कहा गया है कि किसानों को कटाई के लिए आवागमन करने वाली कंबाइन हार्वेस्टर और दूसरी मशीनों को सड़कों पर रोका नहीं जाएगा.


कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि किसानों के संबंध में प्रदेश सरकार द्वारा कुछ निर्देश जारी किए गए हैं. इस निर्देश में बताया गया है कि बंद की वजह से किसानों को कोई परेशानी नहीं होगी. किसानों की गेहूं और सरसों की फसल की खरीद हर साल की तरह इस साल भी सही समय पर एमएसपी पर की जाएगी. मंडियां चलाने और किसान की फसल बिकवाने में कोई समस्या नहीं आने देंगे.

इतना हीं नहीं, हरियाणा सरकार ने कोरोना के कारण रबी फसलों की खरीद में देरी होने के कारण किसानों को बोनस देने का फैसला किया है. बता दें कि 6 मई से लेकर 31 मई तक प्रति क्विंटल 50 रुपये और 1 जून से 30 जून तक 125 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बोनस दिया जाएगा. लेकिन किसानों को बोनस के लिए शर्त रखी गई है कि यदि खरीद 5 मई से पहले पूरी हो जाती है तो बोनस नहीं दिया जाएगा.

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने विभाग के निदेशक को यह व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि कोरोना के चलते इसमें और भी देरी हो सकती है. इसलिए गेहूं की फसल खरीद पर एमएसपी के साथ बोनस भी देना होगा. 20 अप्रैल से 5 मई तक 1925 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं खरीद होगी. 6 से 31 मई तक 1975 रुपये प्रति क्विंटल व 1 से 30 जून तक 2050 रुपये के हिसाब से खरीद करें.

English Summary: Bonus of Rs 125 per quintal on crop sale with discounts to farmers in lockdown Published on: 27 March 2020, 01:43 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्रभाकर मिश्र. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News