अगर आप BMW गाड़ी के दीवाने हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है. दरअसल बीएमडब्ल्यू ने अपने ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन मॉडल की बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कि इस BMW बाइक का नाम 'एस 1000 आरआर' है, जो दिखने में बहुत ही सुंदर व आकर्षित है. आप भी इस बाइक को देखने के बाद खरीदने के बारे में जरूर सोचेंगे, लेकिन खरीदने से पहले इस खबर के माध्यम से इसकी कीमत व अन्य जरूरी बातों को जरूर जान लें. तो आइए BMW की इस बेहतरीन बाइक के बारे में विस्तार से जानते हैं...
BMW S 1000 RR के फीचर्स (Features of BMW S 1000 RR)
इस बाइक में आपको बीएमडब्ल्यू की शिफ्ट कॉम तकनीक के साथ 999cc का बेहतरीन इंजन दिया गया है.
इसके अलावा इसमें आपको 4 सिलेंडर भी दिए गए हैं.
BMW S 1000 RR में वाटर एंड ऑयल कूल्ड इंजन भी मौजूद है, जो 204 बीएचपी (207 एचपी) की तुलना में 207 बीएचपी (210 एचपी) पावर जनरेट उत्पन्न करता है.
बता दें कि इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स में शामिल किया गया है
इस बाइक में टॉर्क 113 एनएम है.
इस बाइक में ग्राहकों की सुविधा के लिए यूएसबी चार्जिंग सॉकेट और M बैटरी स्टैंडर्ड भी दिया गया है.
BMW S 1000 RR में TFT स्क्रीन और बाएं हैंडलबार पर मौजूद मल्टी-कंट्रोलर की सुविधा दी गई है.
तीन वेरिएंट में होगी यह बाइक
कंपनी के मुताबिक, BMW S 1000 RR बाजार में तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध होंगी. जिनके नाम कुछ इस तरह से है. Standard (स्टैंडर्ड), Pro (प्रो) और Pro M Sport (प्रो एम स्पोर्ट). देखा जाए तो यह तीनों ही वेरिएंट बहुत ही बेहतरीन हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, बाजार में तेजी से इन तीनों वेरिएंट की बुकिंग जोरो पर की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: सिंगल चार्ज में चलेगी 150 किलोमीटर, हो जाएं ओला की इलेक्ट्रिक बाइक के लिए तैयार!
BMW S 1000 RR की कीमत (BMW S 1000 RR Price)
अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो कंपनी ने इसकी बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है, लेकिन बाइक की डिलीवरी के लिए अभी ग्राहकों को इंतजार करना पड़ेगा. वहीं अगर हम इस बाइक की कीमत की बात करें तो BMW S 1000 RR की कीमत लगभग 20.25 लाख रुपये से लेकर 24.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.
Share your comments