Black Day in 2022: आज का दिन ब्लैक फ्राइडे से कम नहीं रहा है. सुबह से अबतक तीन बड़ी दुखद घटनाएं समाने आ चुकी हैं. जहां दुनिया के महान फुटबॉलर पेले का निधन हो गया, वहीं प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबने का शुक्रवार अलसुबह 3:30 निधन हो गया. इसके अलावा टीम इंडिया के आक्रामक बल्लेबाज ऋषभ पंत का रुड़की में कार एक्सीडेंट हो गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन
प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन ने अहमदाबाद में आज अंतिम सांस ली. उनका निधन अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में शुक्रवार सुबह 3.30 बजे हुआ. मंगलवार को तबीयत बिगड़ने के बाद हीराबेन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हीराबेन का अंतिम संस्कार गांधीनगर के श्मशान घाट में किया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने मां के पार्थिव शरीर को कंधा दिया और मुखाग्नि दी.
पेले का निधन
ब्राजील के मशहूर फुटबॉलर पेले का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया. पेले की निधन की जानकारी उनकी बेटी केली नैसिमेंटो ने इंस्टाग्राम के माध्यम से दी. गौरतलब है कि 20वीं सदी में महान फुटबॉलर पेले को कोलन कैंसर था और वह पिछले कुछ दिनों से साओ पाउलो के हॉस्पिटल में भर्ती थे.
फॉर्वर्ड पोजीशन पर खेलने वाले पेले दुनिया के सबसे महान फुलबॉलर्स में शामिल हैं, एक्सपर्ट की मानें तों पेले जैसा खिलाड़ी आने वाली सदी में शायद ही फिर पैदा हो. बता दें कि पेले का असली नाम एडंसन एरंटेस डो नासिमेंटो था. पेले पुरी दुनिया में अपने शानदार खेल के कारण कई अन्य नामों से भी प्रसिद्ध हैं. पेले को 'ब्लैक पर्ल', 'किंग ऑफ फुटबॉल', 'किंग पेले' जैसे कई सारे नाम मिले. पेले अपने जमाने के सबसे महंगे फुटबॉलर्स में से एक थे.
ये भी पढ़ेंः अंतिम यात्रा पर PM मोदी की मां हीराबेन, प्रधानमंत्री ने दिया कंधा
ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का शुक्रवार अलसुबह एक्सीडेंट हो गया है. इस हादसे में पंत को गंभीर चोटें आई हैं. यह हादसा रुड़की लौटते समय गुरुकुल नारसन क्षेत्र में शुक्रवार अलसुबह हुआ. ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद उनकी कार में भीषण आग भी लग गई. हादसे के बाद पंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि ऋषभ पंत के पैर में गंभीर चोट आई है. उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी. पंत को मैक्स देहरादून रेफर कर दिया गया है. हादसे में कार पूरी तरह जलकर राख हो गई.
Share your comments