1. Home
  2. ख़बरें

BJP Manifesto 2019 : किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाला लोन 5 साल तक ब्याज रहित रहेगा !

लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019 ) के मद्देनज़र कांग्रेस और सपा के घोषणा पत्र (Manifesto ) जारी होने के बाद भाजपा ने भी सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिये घोषणा पत्र ( BJP Manifesto )जारी किया. भाजपा ने इसे 'संकल्प पत्र' नाम दिया है.

विवेक कुमार राय

लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019 ) के मद्देनज़र कांग्रेस और सपा के घोषणा पत्र (Manifesto ) जारी होने के बाद भाजपा ने भी सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिये घोषणा पत्र ( BJP Manifesto )जारी किया. भाजपा ने इसे 'संकल्प पत्र' नाम दिया है. घोषणा पत्र जारी करने के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 'आजादी के 75 वीं वर्षगांठ तक यानी साल 2022 तक के लिए 75 संकल्प लिये हैं.' बता दे कि भाजपा (Bhajpa) का घोषणापत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह , संसदीय बोर्ड के सदस्यों समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में जारी हुआ. इस दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिह समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे . गौरतलब है कि भाजपा ने अपने 'संकल्प पत्र' को लेकर ये दावा किया है कि इस घोषणापत्र के लिए लाखों लोगों की राय ली गई है.

भाजपा का ‘संकल्प पत्र’ जारी होने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 12 कमेटियों ने संकल्प पत्र बनाने में मदद की. काफी लोगों से बात की गई. इस दस्तावेज में नए भारत के निर्माण के लिए बातें लिखी गई है. सोशल मीडिया, मन की बात कार्यक्रम, 7700 से अधिक सुझाव पेटियों के माध्यम से संकल्प पत्र बनाया गया है. स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ, यानी वर्ष 2022 के लिए 75 संकल्प लिए गए हैं . 'संकल्प पत्र' की बिंदुओ के बारे में बताते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि राष्ट्रवाद के प्रति पूरी प्रतिबद्धता है . आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति है. यूनिफॉर्फ सिविल कोड के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है. अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए जितनी सख्ती हो सकती है हम करेंगे. सिटीजनशिप बिल को हम लागू करेंगे. हम संस्कृति पर आंच नहीं आने देंगे. देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे. राम मंदिर के लिए हम हर संभव कोशिश करेंगे. उसके रास्ते तलाशेंगे. हम किसानों की आय दोगुनी करेंगे. पहले भी हमने वादा किया था, इसे लागू करने के लिए और कदम उठाएंगे. एक लाख तक जो क्रेडिट कार्ड पर किसानों को लोन मिलता है, उसपर पांच साल तक जीरो ब्याज लगेगा.

केंद्रीयमंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि 'सभी किसानों को 6 हजार सालाना दिया जाएगा. पहले यह गरीब किसानों को मिलता था. छोटे और सीमांत किसानों को, जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर हो चुकी है उन्हें पेंशन की सुविधाएं देंगे. देश के छोटे दुकानदारों को, जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर हो चुकी है उन्हें पेंशन दिया जाएगा. खर्च घटाने के लिए पार्टी एक साथ संसद और विधानसभा का चुनाव साथ कराने के लिए प्रतिबंद्ध है. वर्ष 2025 तक 5 लाख करोड़ डॉलर और वर्ष 2032 तक 10 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा. इंफ्रास्ट्रक्र क्षेत्र में 100 लाख करोड़ रुपए का पूंजीगत निवेश किया जाएगा. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी योजना लाई जाएगी.

इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 'नरेंद्र मोदी सरकार ने 5 साल में 50 से ज्यादा बड़े कदम उठाए हैं, जो इतिहास का हिस्सा बनने वाले हैं. 2014-19 तक जो यात्रा चली है, इसमें देश का चहुमुंखी विकास हुआ है . देश की आशा अब अपेक्षा में बदल चुकी हैं.

संकल्प पत्र (Sankalp Patr ) की खास बातें:

राष्ट्रवाद के प्रति हमारी पूरी प्रतिबद्धता है. आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति थी, है और रहेगी.

सिटिजन अमेंडमेंट बिल को संसद के दोनों सदनों से पास कराएंगे और उसे लागू करेंगे. किसी भी राज्य के लोगों की पहचान पर कोई आंच नहीं आने देंगे. देश की सुरक्षा पर समझौता नहीं करेंगे.

राम मंदिर पर सभी संभावनाओं की तलाश करेंगे. प्रयास होगा कि जल्द से जल्द सौहर्द्रपूर्ण वातावरण में मंदिर का निर्माण होगा.

किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाला एक लाख रुपये तक का लोन 5 साल तक ब्याज रहित रहेगा.

सभी किसानों को होगा किसान सम्मान निधि का लाभ मिलेगा. छोटे और सीमांत किसानों को पेंशन की सुविधा दी जाएगी.

राष्ट्रीय व्यापार आयोग की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जो बेहद इफेक्टिव आयोग होगा. छोटे दुकानदारों को 60 वर्ष के व्यपारियों को भी पेंशन दिया जाएगा.

भारत में क्षेत्रीय असंतुलन को पूरी तरह से खत्म करेंगे.

लैंड रिकॉर्ड का डिजिटाइजेशन किया जाएगा.

मैंनेजमेंट, इंजीनियरिंग और लॉ कॉलेज सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

2020 तक देश की सभी रेल पटरियों का इलेक्ट्रिफिकेशन पूरा किया जाएगा .

ट्रेंड डॉक्टर और जनता के बीच अनुपात को 1:1400 किया जाएगा.

निर्यात को दोगुना करने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे.

प्रत्येक व्यक्ति को 5 किमी तक बैंक सुविधा देने की कोशिश किया जाएगा.

English Summary: Bjp manifesto 2019 : bjp manifesto release bjp sankalp patra release today Published on: 08 April 2019, 01:09 PM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News