1. Home
  2. ख़बरें

Biotech Startup Expo 2022: पीएम मोदी ने किया बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो का उद्घाटन, कृषि जागरण भी रहा मौजूद

देश के पहले बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो 2022 का आयोजन दिल्ली के प्रगती मैदान में किया गया है, एक्सपो का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया गया है...

अनामिका प्रीतम
Biotech startup expo 2022
Biotech startup expo 2022

दिल्ली के प्रगति मैदान में देश के पहले बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो 2022 का आयोजन किया गया है. इस आयोजन का शुभारंभ 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन कर किया गया. बता दें कि यह दो दिवसीय आयोजन है. एक्सपो का आयोजन जैव प्रौद्योगिकी विभाग और जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (BIRAC) द्वारा किया जा रहा है. एक्सपो की थीम 'बायोटेक स्टार्टअप नवोन्मेष: आत्मनिर्भर भारत की ओर' रखी गयी है. तो वहीं कृषि जागरण की टीम भी बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो 2022 का हिस्सा रही.  

बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो में लगभग 300 स्टॉल लगाए गए हैं. इसमें स्वास्थ्य, जीनोमिक्स, बायोफार्मा, कृषि, औद्योगिक जैव प्रौद्योगिकी, अपशिष्ट-से-मूल्य और स्वच्छ ऊर्जा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में जैव प्रौद्योगिकी के स्टॉल को प्रदर्शित किया गया. बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो 2022 निवेशकों, उद्यमियों, वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, निर्माताओं, जैव-इनक्यूबेटरों, नियामकों और सरकारी अधिकारियों को जोड़ने के लिए एक साझा मंच प्रदान कर रहा है.

स्टार्टअप्स की संख्या पहुंची 70 हजार  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो के मंच से कहा कि दुनिया में हमारे IT professionals की स्किल और इनोवेशन को लेकर Trust नई ऊंचाई पर है. बीते 8 वर्षों में हमारे देश में स्टार्टअप्स की संख्या, कुछ सौ से बढ़कर 70 हजार तक पहुंच गई है. उन्होनें कहा कि ये 70 हजार स्टार्ट-अप्स लगभग 60 अलग-अलग इंडस्ट्रीज़ में बने हैं. इसमें भी 5 हज़ार से अधिक स्टार्टअप्स, बायोटेक से जुड़े हैं बायोटेक सेक्टर सबसे अधिक Demand Driven Sectors में से एक है. बीते वर्षों में भारत में Ease of Living के लिए जो अभियान चले हैं, उन्होंने बायोटेक सेक्टर के लिए नई संभावनाएं बना दी हैं.

तो वहीं वहां मौजूद Fibroheal Woundcare Pvt Ltd जो कि स्टार्टअप इंडिया और स्टार्टअप कर्नाटक के तहत स्वीकृत एक स्टार्टअप है और विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए रेशम प्रोटीन के विभिन्न बायोमेडिकल अनुप्रयोगों को विकसित करने के लिए रेशम की बायोमटेरियल संपत्ति का लाभ उठाने पर काम कर रहा है. उन्होंने कृषि जागरण से बातचीत करते हुए बताया कि हम डीबीटी, भारत सरकार, सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर प्लेटफॉर्म (सीसीएएमपी) और आईटी, बीटी और एसटी विभाग, कर्नाटक सरकार द्वारा समर्थित हैं. हम उन्नत और सक्रिय घाव देखभाल प्रबंधन के लिए विभिन्न नवीन चिकित्सा उपकरणों / अन्य उत्पादों को विकसित करने के लिए जैव संशोधित रेशम प्रोटीन पर काम करते हैं. हमें बीआईआरएसी द्वारा सिल्क प्रोटीन के एक पेटेंट उत्पाद के नवाचार और व्यावसायीकरण के लिए मान्यता दी गई है.

यह भी पढ़े :  कृषि जागरण चौपाल में शामिल हुए कोरोमंडल कंपनी के सतीश तिवारी, कृषि उत्पादों पर की चर्चा

बता दें कि Fibroheal Woundcare Pvt Ltd, भारत की पहली कंपनी है जो रेशम और रेशम प्रोटीन की गैर-कपड़ा बायोमटेरियल संपत्ति का लाभ उठा रही है, जिसने लगभग 1 मिलियन अमरीकी डालर (लगभग 7 करोड़) की उद्यम ऋण निधि जुटाई है.

इस बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो 2022 में HEALVENTURE BIOSCIENCES LLP कंपनी ने भी अपना स्टॉल लगाया है. कृषि जागरण से बातचीत करते हुए कंपनी ने बताया कि HEALVENTURE BIOSCIENCES LLP रोगाणुरोधी गुणों के साथ पशु चारा, पोल्ट्री फीड, फिश फीड का निर्माण कर रहा है. साथ ही हमारी कंपनी पौधों की वृद्धि के लिए बायोफर्टिलाइजर, बायोपेस्टीसाइड और बायोस्टिमुलेटर का निर्माण भी करती हैं. 

English Summary: Biotech Startup Expo 2022 inaugurated by the pm modi Published on: 09 June 2022, 10:23 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News