इस साल पंजाब की 12वीं बोर्ड की टॉपर अर्शदीप कौर हैं. अर्शदीप कौर ने टॉप करने के बाद से पूरे राज्य में लुधियाना का नाम गौरवान्वित किया है. PSEB Class 12th 2022 की पंजाब टॉपर अर्शदीप कौर ने लुधियाना के तेजा सिंह स्वतंत्र मैमोरियल सीनियर सैकेंडरी स्कूल शिमलापुरी से पढ़ाई की है.
पिता बाइक मैकेनिक, बेटी बन गई टॉपर
अर्शदीप कौर बीते दिनों से ही सुर्खियों में बनी हुई हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अर्शदीप कौर बेहद ही सरल परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता बाइक मैकेनिक हैं. बावजूद इसके अर्शदीप कौर ने पूरे राज्यभर में कक्षा बारवहीं बोर्ड में अपनी पहली जगह बनाई है. अर्शदीप कौर बताती हैं कि वो अपने परिवार के सोने के बाद ही अक्सर रात में पढ़ाई किया करती हैं. अर्शदीप कौर का सपना आईएएस ऑफिसर बनने का है, इसलिए वो अभी से ही सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गई हैं.
ये भी पढ़ें: PSEB Class 12th Result 2022: पंजाब बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट किया घोषित, टॉप 3 में लड़कियों ने मारी बाजी
पंजाब के 12वीं बोर्ड में तीन लड़कियों ने मारी बाजी
बता दें कि पंजाब बोर्ड ने मंगलवार यानी 28 जून को कक्षा 12वीं के रिजल्ट की घोषणा की. इस परीक्षा में पूरे राज्यभर में जहां लुधियाना की अर्शदीप कौर ने 497 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया है, तो वहीं PSEB Class 12th 2022 में 497 अंक हासिल कर अर्शप्रीत कौर ने राज्यभर में दूसरे स्थान पर बाजी मारी है. वहीं, तीसरे स्थान पर 497 अंक हासिल कर कुलविंदर कौर ने पंजाब का नाम रौशन किया है.
जैसा की तीनों टॉपर्स ने 500 में से 497 नंबर हासिल किए हैं, लेकिन इस टॉपर्स की लिस्ट में लड़कियों को सबसे कम उम्र के हिसाब से पहले,दूसरे और तीसरे स्थान पर जगह दी गई है. यहां आपको ये भी बता दें कि तीनों टॉपर्स छात्राएं ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम की है.
Share your comments