Bihar Agriculture University Vacancy 2023: बिहार में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक लोगों के लिए खुशखबरी है. बिहार के भागलपुर जिले में स्थित कृषि विश्वविद्यालय, सबौर द्वारा नौकरी के लिए नई भर्ती निकाली गई है. इन पदों पर भर्ती के संबंध में बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा नोटिस जारी किया गया है. इस नौकरी से जुड़ी हर एक अपडेट नीचे दी गई है.
Bihar job 2023 के लिए पदों का विवरण
बिहार कृषि विश्वविद्यालय में निकली ये भर्ती कंप्यूटर ऑपरेटर, सहायक, लेखपाल सहित कई अन्य पदों के लिए है. इस नौकरी प्रक्रिया के तहत कुल 147 पदों को भरा जायेगा. इसमें निम्नलिखित पद इस प्रकार हैं-
सहायक- 36 पद
लेखापाल- 15 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर- 10 पद
प्रयोगशाला अनुचर- 56 पद
चालक- 15 पद
लिपिक-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर- 10 पद
गार्डनर- 05 पद
Bihar job 2023 के लिए जरुरी तारीख
आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख- 28 अप्रैल 2023
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 19 मई 2023
बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में विभिन्न पदों पर भर्ती के संबंध में जानकारी ।@Agribih @saravanakr_n @KumarSarvjeet6 #job#recruitment pic.twitter.com/wo6CSFab67
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) April 27, 2023
Bihar job 2023 के लिए आयु सीमा
न्यूनतम आयु- 18 साल
अधिकतम आयु- 37 साल
अधिकतम (बीसी/ईबीसी/महिला)- 40 साल
अधिकतम (एससी/एसटी)- 40 साल
ये भी पढ़ें: Bihar Teacher Bharti: बिहार में 2 लाख शिक्षकों की जल्द होगी भर्ती, तैयारी पूरी!
Bihar job 2023 के लिए चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा
स्किल टेस्ट
दस्तावेज़ सत्यापन
चिकित्सा परीक्षण
Bihar job 2023 के लिए कहां से करें आवेदन
बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में निकली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में चल रही है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं हो रहा है. ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपने सभी डॉक्युमेंट को सेल्फ अटेस्टेड करके आवेदन के साथ “प्रभारी पदाधिकारी (नियुक्ति), नियुक्ति शाखा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर -813210’’ पते पर भेज दें. ध्यान रहें आवेदन की आखिरी तारीख से पहले अपने आवेदन पत्र को निबंधित या फिर रजिस्टर डाक द्वारा भेजना होगा.
इस नौकरी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
Share your comments