सरकारी नौकरी पाने का यह शानदार अवसर है. बिहार विधान परिषद (सचिवालय) ने विभिन्न पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. जो भी उम्मीदवार बिहार विधान परिषद में जॉब करने के इच्छुक हैं, वह सभी योग्यताओं व डिटेल्स को देखकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. विधान परिषद में जॉब को लेकर आवेदन करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होगा. आइए, इसके बारे में जानें.
इतने पद पर भर्ती
बिहार विधान परिषद में कुल 172 विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसमें रिपोर्टर (16), असिस्टेंट (30), असिस्टेंट लेगीसलेटर (1), डाटा एंट्री ऑपरेटर डीईओ (40), लोअर डिवीजन क्लर्क एलडीसी (9), सुरक्षा गार्ड (52), ड्राइवर(4), कार्यालय परिचारक (6), कार्यालय परिचारक (दरबान) (1), ऑफिस अटेंडेंट फराश (6), कार्यालय परिचारक सफाई कर्मचारी (3) और ऑफिस अटेंडेंट माली (4)पद शामिल हैं. रिपोर्टर पद पर आवेदन करने के लिए भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री, स्टेनोग्राफर गति: हिंदी में 150 वर्ड पर मिनट, कंप्यूटर टाइपिंग: हिंदी और अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और ओ लेवल डिग्री होनी चाहिए.
इन पदों के लिए ये चाहिए क्वालिफिकेशन
वहीं, असिस्टेंट और असिस्टेंट लेगीसलेटर पद पर अप्लाई करने के लिए हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री और ओ लेवल या समकक्ष डिग्री अनिवार्य है. डाटा एंट्री ऑपरेटर डीईओ के लिए भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा, कंप्यूटर 8000 की-डिप्रेशन प्रति घंटे और ओ लेवल या समकक्ष डिग्री मांगी गई है. इसके अलावा, लोअर डिवीजन क्लर्क एलडीसी पद पर आवेदन करने के लिए भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा, कंप्यूटर टाइपिंग हिंदी और अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और ओ लेवल या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. अन्य पदों का विवरण आप हमारे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं.
इस भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र 18-21 और अधिकतम उम्र 35 वर्ष रखी गई है. फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आवेदन करने की लास्ट डेट 21 अगस्त है. आवेदन शुल्क व इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी हमारे दिए गए लिंक में उपलब्ध है. यहां आप सीधे जॉब के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं.
Share your comments