बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) द्वारा बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2022 के परीक्षा फल घोषित करने की तैयारी की जा रही है. जल्द ही बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर की लिस्ट जारी की जाएगी.
इसके चलते बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने वार्षिक बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले टॉपर्स के नाम अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. इसी बीच राज्य सरकार ने भी टॉप करने वाले विद्यार्थियों को तोहफे में एक लाख रुपए नकद और लैपटॉप देने की तैयारी कर ली है. बिहार बोर्ड की तरफ से मिली जानकरी के अनुसार, रिजल्ट इस महीने के अंत तक घोषित किया जा सकता है.
कैसे होता है टॉपर विद्यार्थियों का चयन (How Is The Selection Of Topper Students)
बीते कुछ सालों में बिहार बोर्ड के टॉपर चयन प्रक्रिया पर कुछ विवाद खड़ा हुआ था, जिसके बाद से चयन प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए गये हैं. बता दें कि लिखित परीक्षा में जिस विद्यार्थियों के अंक ज्यादा आते हैं, उनकी एक लिस्ट तैयार की जाती है. इस लिस्ट में करीब 100 विद्यार्थी को चुना जाता है. इसके बाद चयनित विद्यार्थियों का एक इंटरव्यू लिया जाता है. वहीँ, दूसरी तरफ विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा की कॉपी को दोबारा चेक किया जाता है एवं हैंडराइटिंग मिलान भी किया जाता है. इस सभी स्टेज से गुजरने के बाद टॉपर की लिस्ट तैयार की जाती है.
नकद ईनाम के साथ मिलते हैं अन्य इनाम (Along With Cash Reward, You Get Other Reward)
-
बिहार बोर्ड में टॉप करने वाले छात्रों को एक लाख रुपये और एक लैपटॉप के साथ एक किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाता है.
-
साथ ही दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप एवं एक किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार के रूप में प्रदान किया जाता है.
-
वहीँ तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 50 हजार रुपये का नकद इनाम के साथ एक लैपटॉप एवं एक किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाता है.
-
चतुर्थ एवं पंचम श्रेणी प्राप्त करने वाले को 10 हजार रुपये एवं 1 लैपटॉप प्रदान किया जाता है.
रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर जाएँ (To See The Result Visit This Link)
दसवीं परीक्षा के परिणाम को देखने के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com पर जाएं साथ ही आप चाहते हैं, तो एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते है. इसके लिए आपको BIHAR10<स्पेस>रोल नंबर टाइप करें और 56263 पर क भेजना होगा.
Share your comments