1. Home
  2. ख़बरें

Budget 2024: आयुष्मान भारत स्कीम को लेकर बड़ा अपडेट, अब इन लोगों को भी मिलेगा लाभ

Budget 2024: बजट 2024 में आयुष्मान योजना के दायरे को अब बढ़ा दिया गया है. जिसके बाद से अब आयुष्मान भारत स्कीम के तहत हेल्‍थ कवर का लाभ सभी आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को भी मिलेगा.

प्रियंबदा यादव
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Budget 2024: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के अंतरिम बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयुष्मान भारत योजना को लेकर कई ऐलान किया है. बजट भाषण के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि आयुष्मान योजना के दायरे को अब बढ़ा दिया गया है. जिसके बाद से अब आयुष्मान भारत स्कीम के तहत हेल्‍थ कवर का लाभ सभी आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को भी मिलेगा. 

इसके अलावा भाषण में मेडिकल कॉलेजों की सर्विस को बढ़ाने, आंगनबाड़ी सेंटर्स को अपग्रेड करने के साथ-साथ टीकाकरण को लेकर भी कई एलान किया गया है. जानकारी के लिए बता दें, आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थी और उसके परिवार वालो को 5 लाख रुपये तक का मेडिकल इंश्योरेंस मिलता है.

आयुष्मान भारत योजना क्या है?

आयुष्मान भारत योजना, केंद्र सरकार की एक योजना है. इसे आयुष्मान भारत-​प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जय) के नाम से भी जाना जाता है. इस योजना का उद्देश्य देश के उन 10 करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करना है, जो गरीब हैं या फिर आय कम है. इस स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से प्रति परिवार 5 लाख रुपये का कवर प्रदान किया जाता है. 10 करोड़ परिवारों में ग्रामीण क्षेत्र से 8 करोड़ और शहरी क्षेत्र से 2.33 करोड़ परिवार शामिल हैं. इसका मतलब है कि इस योजना का लक्ष्य 50 करोड़ लोगों को व्यक्तिगत तौर पर लाभ देना है.

ये भी पढ़ें: Budget 2024 में गरीब, महिलाओं, युवा और किसानों को प्राथमिकता दी गई, जानें बजट में क्या खास रहा

आयुष्मान भारत योजना के लिए ऐसे करें आवेदन?

आयुष्मान भारत पंजीकरण प्रक्रिया के लिए आपको दी गई लिंक https://www.pmjay.gov.in/ पर जाना होगा. और मैं पात्र हूँ पर क्लिक करना होगा.
अपना संपर्क विवरण इनपुट करें और “जनरेट ओटीपी” पर क्लिक करें.
अब, अपना राज्य चुनें और अपने नाम, मोबाइल नंबर, एचएचडी नंबर या अपने राशन कार्ड नंबर से खोजें.
आप यहां देख सकते हैं कि क्या आप सरकारी स्वास्थ्य योजना के लिए पात्र हैं या नहीं.

आयुष्मान भारत योजना संबंधी हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के बारे में पता करना है, तो आप इसके लिए सरकार के द्वारा जारी की गए हेल्पलाइन नंबर 1800-111-565 पर संपर्क कर सकते हैं. खास बात है कि आप इस योजना के लाभार्थी हैं या नहीं, इस हेल्पलाइन से यह भी पता कर सकते हैं.

English Summary: Big update regarding Ayushman Bharat Scheme, now these people will also get benefits Published on: 01 February 2024, 04:36 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्रियंबदा यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News