ट्विटर यूजर्स के लिए एलन मस्क ने एक बड़ी अपडेट दी है. दरअसल ट्विटर ने अपने फीचर्स में अपडेट करते हुए लोगों के लिए इसे और भी आसान बना दिया है. आपको बता दें कि ट्विटर ने इस बार अपने फीचर्स में बेहद ही खास फीचर्स को जोड़ा है.
जिसकी मदद से आप ट्विटर में उन लोगों के सबसे अधिक ट्वीट देख पाएंगे. जिनसे आपका कोई वास्ता नहीं है और आप उन्होंने अपने अकाउंट से फॉलो भी नहीं करते हैं. तो आइए इस फीचर्स (Twitter New Feature) के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं.
ट्विटर के नए फीचर्स की खासियत (Highlights of Twitter's new features)
आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया (social media) पर कम समय में अच्छा कंटेंट देखना चाहता है, जिसके लिए उन्हें अधिक मेहनत भी नहीं करनी पड़ती है. इसी को ध्यान में रखते हुए हमने अपने सभी ग्राहकों के लिए इस फीचर्स को ट्विटर में जोड़ा है. ताकि वह अच्छे और कम समय में उन लोगों के भी ट्वीट देख पाएं जिन्हें वह फॉलो भी नहीं करते हैं.
इस फीचर्स की मदद से अब आपको ट्विटर पर रेकमेंडेड ट्वीट्स दिखाई देंगे.
इस फीचर्स से लोगों को अधिक जानकारी मिलेगी.
इसमें रेकमेंडेड ट्वीट आपकी होम टाइमलाइन, एक्सप्लोर टैब पर आप देख पाएंगे.
रेकमेंडेड ट्वीट को पर्सनलाइज के लिए ट्विटर में कुछ टूल्स भी दिए जाएंगे.
इन टूल्स का इस्तेमाल कर आप अपनी शर्तों के मुताबिक भी ट्वीट का उपयोग कर पाएंगे.
इसके अलावा इसमें आपको ट्वीट मेनू में भी एक अच्छा ऑप्शन दिया जाएगा और साथ ही इसमें आपकी जिन ट्वीट/विषय में रुचि नहीं है, उसका भी अच्छा विकल्प देखने को मिलेगा.
जानें क्यों जोड़ा गया ट्वीटर में इस फीचर्स को (Know why this feature was added to Twitter)
ट्विटर में इस फीचर्स को जोड़ने के पीछे कंपनी का मकसद अधिक से अधिक यूजर्स को लुभाना है, जिससे कंपनी की इनकम बढ़ सके. कंपनी का कहना है कि इस फीचर्स को ट्विटर (features in twitter) में शामिल इसलिए किया गया है क्योंकि सभी यूजर्स को बेहतरीन कंटेंट ट्विटर के द्वारा तुरंत मिल सके.
Share your comments