राजस्थान सरकार अपने स्तर पर जनता कि भलाई के लिए कई तरह की योजनाओं पर काम कर रही है. हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई तरह कि योजनाओं को भी शुरू किया है. ताकि राज्य प्रगति की तरफ तेजी से बढ़ सके.
इसके अलावा सरकार हर एक कोशिश को पूरा करने लगी हुई है. जो उन्होंने बजट 2023-24 (Budget 2023-24) के लिए कही थीं. इसी कड़ी में राज्य सरकार के राजस्थान स्टेट गैस ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की दरों में कमी कर आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है.
CNG और पीएनजी की कीमत में आई भारी गिरावट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान राज्य के कूकस, नीमराना में सीएनजी (CNG) 6 रुपए किलो और कोटा में सीएनजी 8 रुपए व पीएनजी 4 रुपए SCM तक सस्ती मिलेगी. इस संदर्भ में राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं चेयरमैन आरएसजीएल डॉ. सुबोध अग्रवाल का कहना है कि दर निर्धारण के फार्मूले में बदलाव के साथ ही आरएसजीएल ने 9 अप्रैल, 2023 से नई दरें लागू कर दी गई हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि CNG पेट्रोल की तुलना में 45 और डीजल की तुलना में 15 फीसदी तक सस्ती मिलती है. ऐसे में जनता को पीएनजी LPG की तुलना में 25 प्रतिशत तक सस्ती मिलेगी.
वहीं इसी को लेकर MD RSGL रणवीर सिंह का कहना है कि नई दरों के अनुसार नीमराना व कूकस में सीएनजी गैस अब 6 रुपए किलो सस्ती हो गई है. साथ ही नीमराना कूकस के आरएसजीएल स्टेशन पर भी 89 रुपए किलो की दर से आम उपभोक्ताओं को CNG उपलब्ध होगी.
घरेलू पाइप लाइन से PNG की सुविधा
बता दें कि कोटा के विभिन्न स्थानों पर आरएसजीएल के द्वारा आम नागरिकों को सीएनजी के साथ घरेलू पाइप लाइन से पीएनजी की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. ताकि इस महंगाई के दौर में आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी से जूझना न पड़े. बताया जा रहा है कि यहां डोमेस्टिक पाइप्ड नेचुरल गैस पीएनजी की दरों में 4 रुपए स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) सस्ती होने से दरें 46 रुपए एससीएम होगी.
ये भी पढ़ें: 88 प्रतिशत सरसों उत्पादन पर 5 राज्यों का है कब्ज़ा, जानें कौन से हैं राज्य
वहीं इन शहरों में सीएनजी की कीमत में 8 रुपए प्रति किलो की कमी होने की वजह से यह लोगों को अब 89.40 रूपए प्रति किलो पर मिलेगी.
नोट: यह जानकारी राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है. अधिक जानकारी के लिए आप राज्य सरकार की वेब साइट पर भी जा सकते हैं.
Share your comments