1. Home
  2. ख़बरें

किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द मिलेगा फसल नुकसान का मुआवजा

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने अपने संसदीय क्षेत्र बाड़मेर में खरीफ सत्र 2021 के फसल नुकसान की जांच के अनुसार भरपाई को लेकर बीमा कंपनी को शीघ्रतापूर्वक मुआवजा राशि जारी करने के निर्देश दिए.

अनामिका प्रीतम
Kailash Chaudhary
Kailash Chaudhary

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने संसदीय क्षेत्र बाड़मेर में पिछले वर्ष के खरीफ सत्र 2021 के लिए कम बुवाई/बुवाई रोकी के अंतर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दायरे में आने वाले किसानों को राहत प्रदान करने की बात कही है.

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि बाड़मेर में 252 अधिसूचित क्षेत्रों के किसानों को राहत देने के लिए भारत सरकार ने 26 सितंबर 2022 को बीमा कंपनी को किसानों को मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: राजस्थान के किसान कैलाश चौधरी आंवले की खेती से कमा रहे लाखों, खड़ा किया खुद का ब्रांड

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दायरे में आने वाले संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के पीड़ित किसानों के फसल नुकसान के संबंध में कृषि मंत्रालय भारत सरकार ने इस प्रकरण की नियमानुसार जांच की है तथा इस दौरान यह पाया गया है कि ऐसी कोई भी वजह नहीं है जिसे देखते हुए केंद्र सरकार एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी द्वारा अनुरोधित 252 अधिसूचित क्षेत्रों को कम बुवाई/बुवाई रोकी करने की रिकमेंडेशन करें.

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि जांच के अनुसार कृषि मंत्रालय भारत सरकार ने बीमा कंपनी को निर्देश दिया है कि कंपनी कृषि बीमा के निपटान में पहले ही बहुत देरी कर चुकी है तथा अब उसे अविलंब किसानों को राहत प्रदान करते हुए शीघ्रतापूर्वक दावों का निपटान करना चाहिए.

English Summary: Big news for farmers, compensation for crop loss will be available soon Published on: 03 October 2022, 11:09 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News