Bhupendra Patel Oath Ceremony: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस ऐतिहासिक जीत के बाद सोमवार को भूपेंद्र पटेल दोबारा गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार शाम को ही अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. कई केंद्रीय मंत्री और कई बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
युवा विधायक को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह: बीजेपी नेतृत्व अनुभवी चेहरों के साथ युवा विधायकों को भी मंत्रीमंडल में शामिल सकता है. भूपेंद्र पटेल के साथ कुछ विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
संभावित मंत्रियों की लिस्ट
- घाटलोडिया MLA - भूपेंद्र पटेल
- मजूरा MLA - हर्ष संघवी
- विसनगर MLA -ऋषिकेश पटेल
- पारडी MLA - कनुभाई देसाई
- जसदण MLA - कुंवरजी भाई बावलिया
- खंभालिया MLA - मुलुभाई बेरा
- जामनगर ग्रामीण MLA - राघवजी पटेल
- भावनगर ग्रामीण MLA - पुरुषोत्तम भाई सोलंकी
- सिद्धपुर MLA - बलवंत सिंह राजपूत
- राजकोट ग्रामीण MLA - भानुबेन बाबरिया
- संतरामपुर MLA - कुबेर भाई डिंडोर
- देवगढ़ बारिया MLA - बच्चू खाबड़
- निकोल MLA - जगदीश पांचाल
- ओलपाड MLA - मुकेश पटेल
- मोडासा MLA - भीखूभाई परमार
- कामरेज MLA - प्रफुल पानसेरिया
- मांडवी MLA - कुंवरजी हलपति
हार्दिक पटेल पर बना है संशय: पाटीदार आरक्षण आंदोलन से सुर्खियों में आए हार्दिक पटेल ने पहली बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए बड़ी जीत दर्ज की. उन्होंने विरमगाम सीट से कांग्रेस के मौजूदा विधायक अमर सिंह ठाकोर को 51 हजार से अधिक वोटों से हराया.
हार्दिक पटेल गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे. वहीं हार्दिक पटेल बीजेपी के मंत्रीमंडल में होंगे या नहीं इस पर अभी भी सशंय बना हुआ है.
ये नेता होंगे शामिल
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्र्यी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, मनसुख मांडविया, पुरुषोत्तम रुपाला जैसे दिग्गज नेता शामिल होने वाले हैं. भाजपा शासित राज्यों के 12 से ज्यादा मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके अलावा 5 राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्री, 7 से ज्यादा केंद्रीय मंत्री भी पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने जा रहे हैं.
दोपहर 2 बजे होगा शपथ ग्रहण: भूपेंद्र पटेल सोमवार दोपहर 2 बजे गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. पटेल को राज्यपाल आचार्य देवव्रत पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. 8 दिसंबर को विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद भूपेंद्र पटेल ने पूरे मंत्रीमंडल के साथ नई सरकार के गठन के लिए सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था.
बीजेपी ने लगातार 7वीं बार प्रचंड जीत दर्ज की
गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने लगातार सातवीं बार प्रचंड जीत दर्ज की है. बीजेपी ने इस विधानसभा चुनाव में 182 सदस्यीय सदन में रिकॉर्ड 156 सीटें जीती. वहीं कांग्रेस की खाते में सिर्फ 17 सीटें ही आईं और आम आदमी पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है.
Share your comments