अगर आप बिजली विभाग में नौकरी करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छा अवसर है. दरअसल, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited), जिसे BHEL के नाम से भी जाना जाता है, ने मेडिकल प्रोफेशनल ई 2 ग्रेड (Medical Professional E2 ग्रेड) में स्पेशलिस्ट्स (Specialist) के पदों पर आवेदन मांगे हैं. इसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इसकी आधिकरिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड (Online Mode) में आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 सितंबर, 2021 निर्धारित की गई है. इसके बाद से किए गये सभी आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे.
BHEL Recruitment 2021: पदों का पूरा विवरण:
पदों के नाम (Name of Posts) - मेडिकल प्रोफेशनल ई 2 ग्रेड (Medical Professional E2 ग्रेड) में स्पेशलिस्ट्स (Specialist)
नौकरी का स्थान (Job Location) - त्रिची, हैदराबाद, भोपाल, हरिद्वार, झांसी, रानीपेट, जगदीशपुर, विजाग और दिल्ली के हॉस्पिटलों की डिस्पेंसरी
BHEL Recruitment 2021 : शैक्षणिक योग्यता (Educational Eligibility)
उम्मीदवारों के पास इन पदों पर आवेदन करने के लिए 1 वर्ष के साथ संबंधित स्पेशलिटी में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री (PG Degree) के साथ एमबीबीएस (MBBS) डिग्री होना अनिवार्य है.
BHEL Recruitment 2021: आयु सीमा (Age Limit)
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 01 अगस्त 2021 को 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
BHEL Recruitment 2021: आवेदन शुल्क (Application Fees)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क (Application Fees) और जीएसटी (GST) के रूप में 354 रुपए का भुगतान करना होगा.
BHEL Recruitment 2021: चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इसके लिए उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसके इंटरव्यू वेन्यू के लिए, आवेदकों को ट्रेन का टिकट भी दिया जायेगा.
BHEL Recruitment 2021: आवेदन कैसे करें? (How to Apply?)
-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार बीएचईएल की आधिकारिक वेबसाइट careers.bhel.in पर जाएं.
-
फिर होमपेज पर 'मेडिकल प्रोफेशनल्स की भर्ती' लिंक पर क्लिक करें.
-
अब ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
-
फिर स्कैन की गई अपनी फोटो और डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
-
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अपना फॉर्म जमा करें.
-
फिर रिसीप्ट की हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
Share your comments