
भारत सर्टिस एग्रीसाइंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक तोरु तमुरा, रणनीतिक विपणन एवं गठबंधन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार सिंह और ब्रांड प्रबंधक गीतिका डूमरा के साथ 1 अगस्त, 2025 को नई दिल्ली स्थित कृषि जागरण कार्यालय का दौरा किया. केजे चौपाल में तमुरा ने भारत में सतत कृषि विकास सुनिश्चित करने के लिए साझेदारी को मज़बूत करने, नवाचार को अपनाने और किसानों को सशक्त बनाने के महत्व पर ज़ोर दिया.
भारत सर्टिस एग्रीसाइंस लिमिटेड एक अग्रणी कृषि रसायन कंपनी है जो किसानों को नवीन और प्रभावी समाधान प्रदान करने के लिए समर्पित है. सतत कृषि के लिए प्रतिबद्ध, कंपनी भारत में कृषक समुदाय के विकास और कल्याण का समर्थन करते हुए फसल उत्पादकता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करती है.
अपने संबोधन के दौरान, तमुरा ने कहा, "मुझे भारतीय बाज़ार में अपार संभावनाएँ दिखाई देती हैं, इसीलिए मैंने 2020 में भारत सर्टिस एग्रीसाइंस में निवेश करने का फ़ैसला किया. मैं इस गतिशील उद्योग का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूँ और आगे की यात्रा के लिए उत्सुक हूँ."

रणनीतिक विपणन एवं गठबंधन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अमित कुमार सिंह ने कहा, "हम कृषि-रसायन क्षेत्र में काम करते हैं और हमें किसानों से घनिष्ठ रूप से जुड़े होने पर गर्व है. वैश्विक जनसंख्या में लगातार वृद्धि के साथ, गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थों की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गई है. हालाँकि हम कई क्षेत्रों में प्रगति कर रहे हैं, फिर भी खाद्य पदार्थ एक अनिवार्य आवश्यकता बने हुए हैं."
उन्होंने आगे कहा, "भारत सरकार भी गुणवत्तापूर्ण और जैविक खाद्य पदार्थों के उत्पादन को प्रोत्साहित कर रही है, जिससे किसानों को प्रभावी कृषि-रसायन समाधान प्रदान करना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है. हम भारतीय किसानों और भारतीय कृषि को सर्वोत्तम समाधान और समर्थन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि उन्हें वह सर्वोत्तम गुणवत्ता वाला खाद्य पदार्थ मिल सके जिसकी वे हमसे अपेक्षा करते हैं."

इस ज्ञानवर्धक सत्र का समापन एक समूह तस्वीर के साथ हुआ, जिसमें कृषि के भविष्य के लिए सहयोग और साझा प्रतिबद्धता के एक यादगार पल को कैद किया गया.
Share your comments