1. Home
  2. ख़बरें

KJ Choupal में भारत सर्टिस एग्रीसाइंस के नेतृत्व ने सतत कृषि के लिए नवाचार और किसान सशक्तिकरण पर दिया ज़ोर

Bharat Certis Agriscience के लीडर्स ने KJ चौपाल में किसानों के सशक्तिकरण, नवाचार और साझेदारी के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने सतत कृषि विकास के लिए आधुनिक एग्रोकेमिकल समाधानों की भूमिका को रेखांकित किया. इस मौके पर कंपनी के भविष्य की दिशा और किसानों की भलाई पर चर्चा हुई.

KJ Staff
नवाचार और साझेदारी से बदलेंगे कृषि के मायने
नवाचार और साझेदारी से बदलेंगे कृषि के मायने

भारत सर्टिस एग्रीसाइंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक तोरु तमुरा, रणनीतिक विपणन एवं गठबंधन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार सिंह और ब्रांड प्रबंधक गीतिका डूमरा के साथ 1 अगस्त, 2025 को नई दिल्ली स्थित कृषि जागरण कार्यालय का दौरा किया. केजे चौपाल में तमुरा ने भारत में सतत कृषि विकास सुनिश्चित करने के लिए साझेदारी को मज़बूत करने, नवाचार को अपनाने और किसानों को सशक्त बनाने के महत्व पर ज़ोर दिया.

भारत सर्टिस एग्रीसाइंस लिमिटेड एक अग्रणी कृषि रसायन कंपनी है जो किसानों को नवीन और प्रभावी समाधान प्रदान करने के लिए समर्पित है. सतत कृषि के लिए प्रतिबद्ध, कंपनी भारत में कृषक समुदाय के विकास और कल्याण का समर्थन करते हुए फसल उत्पादकता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करती है.

अपने संबोधन के दौरान, तमुरा ने कहा, "मुझे भारतीय बाज़ार में अपार संभावनाएँ दिखाई देती हैं, इसीलिए मैंने 2020 में भारत सर्टिस एग्रीसाइंस में निवेश करने का फ़ैसला किया. मैं इस गतिशील उद्योग का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूँ और आगे की यात्रा के लिए उत्सुक हूँ."

रणनीतिक विपणन एवं गठबंधन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अमित कुमार सिंह ने कहा, "हम कृषि-रसायन क्षेत्र में काम करते हैं और हमें किसानों से घनिष्ठ रूप से जुड़े होने पर गर्व है. वैश्विक जनसंख्या में लगातार वृद्धि के साथ, गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थों की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गई है. हालाँकि हम कई क्षेत्रों में प्रगति कर रहे हैं, फिर भी खाद्य पदार्थ एक अनिवार्य आवश्यकता बने हुए हैं."

उन्होंने आगे कहा, "भारत सरकार भी गुणवत्तापूर्ण और जैविक खाद्य पदार्थों के उत्पादन को प्रोत्साहित कर रही है, जिससे किसानों को प्रभावी कृषि-रसायन समाधान प्रदान करना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है. हम भारतीय किसानों और भारतीय कृषि को सर्वोत्तम समाधान और समर्थन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि उन्हें वह सर्वोत्तम गुणवत्ता वाला खाद्य पदार्थ मिल सके जिसकी वे हमसे अपेक्षा करते हैं."

KJ चौपाल में उठा किसानों की भलाई और तकनीकी नवाचार का मुद्दा
KJ चौपाल में उठा किसानों की भलाई और तकनीकी नवाचार का मुद्दा

इस ज्ञानवर्धक सत्र का समापन एक समूह तस्वीर के साथ हुआ, जिसमें कृषि के भविष्य के लिए सहयोग और साझा प्रतिबद्धता के एक यादगार पल को कैद किया गया.

English Summary: bharat certis agriscience highlights innovation and farmer empowerment at kj chaupal Published on: 03 August 2025, 09:07 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News