1. Home
  2. ख़बरें

‘‘मधुमक्खी पालन’’ पर किसानों को मिलेगी निःशुल्क ट्रेनिंग, इस दिन से आयोजित होगा आर्या परियोजनान्तर्गत कार्यक्रम

Beekeeping Training: कृषि विज्ञान केन्द्र झालावाड़ में सात दिवसीय ‘‘मधुमक्खी पालन’’ विषय पर निःशुल्क प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा. इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और साथ ही मधुमक्खी पालन से किसानों को आय में वृद्धि होगी.

KJ Staff
फ्री में मिलेगी ‘‘मधुमक्खी पालन’’ की ट्रेनिंग (Image Source: Pixabay)
फ्री में मिलेगी ‘‘मधुमक्खी पालन’’ की ट्रेनिंग (Image Source: Pixabay)

देश के किसान अधिक आय कमाने के लिए खेती के साथ-साथ पशुपालन व मधुमक्खी पालन/ Bee Keeping करते हैं. ताकि वह अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सके. इसी क्रम में किसानों की मदद के लिए सरकार और कृषि विज्ञान केंद्र हमेशा साथ खड़े रहते हैं. ऐसे में कृषि विज्ञान केन्द्र झालावाड़ में सात दिवसीय ‘‘मधुमक्खी पालन’’ विषय पर निःशुल्क प्रशिक्षण/ Free Training शुरू होगा. यह प्रशिक्षण 22 दिसम्बर 2023 से आयोजित किया जाएगा. इस संदर्भ में कृषि विज्ञान केन्द्र झालावाड़/ Agricultural Science Center, Jhalawar के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. टी.सी. वर्मा ने बताया कि आर्या परियोजनान्तर्गत सात दिवसीय ‘‘मधुमक्खी पालन’’ विषय पर निःशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं.

ऐसे में आइए कृषि विज्ञान केन्द्र, झालावाड़ में होने वाले निशुल्क मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से जानते हैं.

रोजगार के नए अवसर पैदा करना

बता दें कि मधुमक्खी पालन निशुल्क प्रशिक्षण का उद्देश्य जिले के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बेरोजगार युवाओं को मधुमक्खी पालन में प्रशिक्षित कर उनके रोजगार सृजन में भागीदारी निभाना है. प्रशिक्षण के दौरान सैद्धान्तिक कालांशों के साथ प्रायोगिक प्रशिक्षण भी करवाये जाएंगे और साथ ही प्रगतिशील मधुमक्खी पालकों द्वारा स्थापित मधुमक्खी पालन इकाईयों पर एक्पोजर भ्रमण भी करवाया जाएगा. इसके अलावा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मधुमक्खी की विभिन्न प्रजातियां, माइग्रेशन, कीट-व्याधि व प्राकृतिक शत्रु, मधुमक्खी पालन से प्राप्त विभिन्न उत्पादों एवं लागत आय की गणना, फसल उत्पादन बढ़ाने में मधुमक्खियों की भूमिका, मधुमक्खियों के लिए सुरक्षित कीटनाशी उपयोग एवं परागण द्वारा फसलों में उत्पादन में वृद्धि इत्यादि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी.

मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण में ये किसान कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन  

वहीं, आर्या परियोजनान्तर्गत अब तक जिले में 200 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. झालावाड़ जिले के निवासी युवा जिनकी उम्र 18-35 वर्ष है, जो मधुमक्खी पालन को अपना स्वरोजगार बनाकर आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं वे निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: किसानों के लिए बड़े फायदे की है ये योजना, प्रति एकड़ मिलेगी 5 हजार की राशि, ऐसे उठाएं लाभ

रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी कागजात

निवास प्रमाण पत्र

2 पासपोर्ट साइज फोटो

आधार कार्ड

अंतिम शैक्षणिक योग्यता की अंक तालिका की फोटोकॉपी

मोबाइल नंबर आदि.

मधुमक्खी पालन निशुल्क प्रशिक्षण से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए किसान 9461676688 पर फोन या व्हाट्सएप कर सकते हैं. ध्यान रहे कि किसान इस नंबर पर संपर्क प्रातः 10:00 से सायं 5:00 बजे तक करें.

English Summary: beekeeping training Free training in beekeeping madhumakhi palan ki free training Agricultural Science Center Jhalawar Benefits of beekeeping madhumakkhi palan ke fayde Published on: 16 December 2023, 05:47 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News