अगर आपको इस महीने बैंक (Bank) से सम्बंधित कोई जरूरी काम हैं, तो आपके लिए ये जानना बहुत ही जरूरी है कि इस महीने बैंक कितने दिन और कब – कब बंद रहेंगे. Reserve Bank of India जिसे RBI के नाम से भी जाना जाता है, के द्वारा घोषित की गई बैंक छुट्टियों (Bank Holidays) में कुछ छुट्टियां ऐसी होती है जो देशव्यापी छुट्टियां (Countrywide Holidays) होती हैं, जोकि देशभर के बैंकों पर लागू की जाती हैं. जबकि कुछ छुट्टियां ऐसी होती हैं, जो प्रदेशों के आधार पर दी जाती हैं.
आपको बता दें कि बैंक में आने वाले 6 में से 5 दिनों तक कोई कामकाज नहीं होने वाला है. यानी 13 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक बैंकों बंद रहेंगे. बता दें कि यह 5 दिन की छुट्टियों राष्ट्रीय छुट्टियों नहीं होंगी, बल्कि राज्यों के आधार पर दी जाएंगी. ऐसे में आपके लिए इन तारीखों को जानना बेहद जरूरी है, ताकि आप अपने काम को फटाफट निपटा सकें. तो आइए जानते हैं कि किस दिन बैंक बंद रहेंगे और क्यों....
जानें किस दिन है बैंक की छुट्टी?
अप्रैल माह (April Month)
अप्रैल माह में कुल 6 दिन बैंक की छुट्टी होगी. जोकि इस प्रकार हैं.
13 अप्रैल (मंगलवार) - तेलुगु नव वर्ष, बोहाग बिहू, गुड़ी पड़वा, वैशाखी, नवरात्री का पहला दिन
14 अप्रैल (बुधवार) - डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती, तमिलनाडु वार्षिक दिवस बोहाग बिहू, चेईराओबा इत्यादि त्योहार
15 अप्रैल (गुरुवार)- हिमाचल दिवस, गुड़ी पड़वा, बोहाग बिहू
16 अप्रैल (शुक्रवार) - बोहाग बिहू ( असम का त्योहार, गुवाहाटी में बैंक बंद)
18 अप्रैल- (रविवार)
21 अप्रैल (बुधवार ) - रामनवमी
24 अप्रैल- चौथा शनिवार (बैंक बंद)
25 अप्रैल- रविवार (महावीर जयंती)
Share your comments