सितंबर महीने का अंतिम सप्ताह चल रहा है और इसी के साथ बड़े त्योहारों की शुरुआत हो चुकी है. हिंदू धर्म के बड़े त्योहार सितबंर से लेकर अक्टूबर तक पड़ रहे हैं.
ऐसे में ये महीना तो अब खत्म होने की कगार पर आ गया है, लेकिन अक्टूबर में कई छुट्टियां पड़ रही हैं. ऐसे में देखा जाए, तो ये छुट्टियां बस हमारे लिए नहीं हैं, बल्कि बैंक में भी अक्टूबर महीने में कई छुट्टियां हैं.
अक्टूबर महीने में कई बड़े त्योहार पड़ने की वजह से अलग-अलग शहरों में कुल मिलाकर 21 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपको भी बैंक से जुड़े कोई महत्वपूर्ण काम हैं, तो इन छुट्टियां के मद्देनजर ही बैंक जाएं.
जानें, अक्टूबर 2022 में कितने दिन बैंक बंद (Bank Holidays in October 2022)
RBI के मुताबिक अक्टूबर महीने में बैंक अवकाश
अक्टूबर के महीने में बैंककर्मियों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट
1 अक्टूबर के दिन अर्धवार्षिक क्लोजिंग के चलते सिक्किम में बैंक बंद
2 अक्टूबर के दिन गांधी जयंती
3 अक्टूबर के दिन दुर्गा पूजा (महा अष्टमी) के अवसर को लेकर पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, केरल, सिक्किम, त्रिपुरा और मणिपुर में बैंक बंद
4 अक्टूबर के दिन दुर्गा पूजा (दशहरा)/शंकरदेव के जन्मदिन को लेकर कर्नाटक, उड़ीसा, सिक्किम, केरल, बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, असम और मेघालय में बैंक बंद
5 अक्टूबर के दिन दुर्गा पूजा (दशमी)/शंकर देव जन्मोत्सव की वजह से सिर्फ मणिपुर को छोड़कर देशभर के बैंक की छुट्टियां रहेंगी
6 अक्टूबर और 7 अक्टूबर को गंगटोक में दुर्गा पूजा की वजह से बैंक बंद
13 अक्टूबर के दिन करवा चौथ
14 अक्टूबर को जम्मू और श्रीनगर में बैंक की छुट्टियां
18 अक्टूबर के दिन कटि बिहू के कारण गुवाहाटी में बैंक की छुट्टियां
ये भी पढ़ें: Bank Holidays: सितंबर माह में इतने दिन बैंक बंद, पढ़ें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
24 अक्टूबर के दिन काली पूजा/नरक चतुर्दशी/दिवाली/लक्ष्मी पूजा के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे, लेकिन इस दौरान हैदराबाद, इम्फाल और गंगटोक में बैंक खुले रहेंगे
25 अक्टूबर के दिन लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा के कारण जयपुर, गंगटोक, हैदराबाद और इम्फाल बैंक कर्मियों की छुट्टी
26 अक्टूबर के दिन भाई दूज के पर्व की वजह से अहमदाबाद, बेंगलुरू, बेलापुर, देहरादून, गंगटोक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिलांग और शिमला में बैंक बंद
27 अक्टूबर के दिन भाई दूज/चित्रगुप्त का त्योहार है, ऐसे में इस दिन लखनऊ, कानपुर, इम्फाल और गंगटोक में बैंकों की छूट्टिया रहेंगी
28 अक्टूबर के दिन छठ/सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के कारण अहमदाबाद, पटना और रांची में बैंक बंद.
यहां आपको बता दें कि ये तो अक्टूबर महीने में पड़ने वाले त्योहारों के अवकाश है, अभी इस महीने के साप्ताहिक अवकाश बाकी हैं तो ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस महीने साप्ताहिक अवकाश किस-किस दिन पड़ रहे हैं.
2 अक्टूबर, 8 अक्टूबर,9 अक्टूबर, 16 अक्टूबर, 22 अक्टूबर, 23 अक्टूबर और 30 अक्टूबर को बैंक कर्मियों का साप्ताहिक अवकाश हैं.
Share your comments