
Bank Holidays April 2025: अप्रैल महीना शुरू होने जा रहा है और अगर आपका कोई बैंक से जुड़ा महत्वपूर्ण काम है, तो पहले बैंक हॉलिडे की सूची जरूर चेक कर लें. हालाँकि, आजकल अधिकांश बैंकिंग कार्य ऑनलाइन हो सकते हैं, लेकिन कुछ बड़े लेन-देन, चेक क्लियरेंस और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिए बैंक शाखा जाना जरूरी हो सकता है. ऐसे में यदि आप बिना अवकाश सूची देखे बैंक जाते हैं, तो आपका समय व्यर्थ हो सकता है.
बता दें कि आरबीआई दिशानिर्देश (RBI Guidelines) के मुताबिक, अप्रैल 2025 में विभिन्न राज्यों में कुल 16 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. आइए जानते हैं बैंक हॉलिडे अप्रैल महीने की पूरी लिस्ट...
अप्रैल 2025 में बैंक छुट्टी की लिस्ट/List of bank holidays in April 2025
1 अप्रैल 2025 मंगलवार: बैंकों का वार्षिक लेखा बंद होने के कारण सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
5 अप्रैल 2025 शनिवार: बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन के अवसर पर तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे.
10 अप्रैल 2025 गुरुवार: महावीर जयंती के अवसर पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
14 अप्रैल 2025 सोमवार: अम्बेडकर जयंती और विभिन्न क्षेत्रीय नववर्ष समारोहों के अवसर पर मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, मेघालय और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
15 अप्रैल 2025 मंगलवार: बंगाली नववर्ष, हिमाचल दिवस और बोहाग बिहू के अवसर पर असम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
18 अप्रैल 2025 शुक्रवार: गुड फ्राइडे के अवसर पर त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
21 अप्रैल 2025 सोमवार: गारिया पूजा के अवसर पर त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.
29 अप्रैल 2025 मंगलवार: भगवान श्री परशुराम जयंती के अवसर पर हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
30 अप्रैल2025 बुधवार: बसवा जयंती और अक्षय तृतीया के अवसर पर कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे.
नोट – देश के बैंकी की छुट्टी की लिस्ट RBI के द्वारा जारी की जाती है. अप्रैल महीने में पड़ने वाली बैंक छुट्टी की यह लिस्ट भारतीय रिज़र्व बैंक/RBI द्वारा जारी की गयी है.
लेखक: रवीना सिंह
Share your comments