Bank Holiday in June 2024: मई महीना खत्म होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए है. इसके बाद जून महीने की शुरुआत हो जाएगी. जैसा कि हर बार होता है, इस बार भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक हॉलीडे की सूची जारी की है. क्योंकि बैंक हमारी जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा है. इसलिए पैसों के लेनदेन से लेकर चेक सहित कई अन्य कामों के लिए हमें बैंक जाना पड़ता है. इसके अलावा केवायसी अपडेशन, बैंक पासबुक या कैश डिपॉजिट जैसे जरूरी काम भी बैंक जाकर ही हो पाते हैं. ऐसे में अगर आप किसी काम के लिए बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं तो घर से निकलने से पहले जून में पड़ने वाली छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holiday List) पर नजर जरूर डाल लें.
जून महीने में 10 दिन बंद रहेंगे बंद
मई महीने की तरह ही जून महीने में भी त्योहार, जयंती और शनिवार-रविवार मिलाकर कुल 10 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें कुछ छुट्टियां केवल कुछ राज्यों के लिए ही मान्य होंगी.
जून में छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holiday in June 2024)
-
02 जून 2024 - रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
-
08 जून 2024 - महीने का दूसरा शनिवार, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
-
09 जून 2024 - रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
-
15 जून 2024 (शनिवार) - यंग मिजो एसोसिएशन (YMA) डे /राजा संक्रांति की वजह से मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे.
-
16 जून 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
-
17 जून 2024 (सोमवार)- ईद-उल-अज़हा की वजह से मिजोरम, सिक्किम और ईटानगर को छोड़कर सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
-
18 जून 2024 (मंगलवार)- जम्मू-कश्मीर में 18 जून को ईद-उल-अजहा के कारण बैंक बंद रहेंगे.
-
22 जून 2024 - महीने का चौथा शनिवार, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
-
23 जून 2024 - रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
-
30 जून 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Driving License बनवाने के लिए अब नहीं देना होगा टेस्ट! 1 जून से नियमों में होने जा रहा बड़ा बदलाव, पढ़ें पूरी डिटेल
बैंक बंद रहने के बाद भी ग्राहक को मिलती है ये सुविधाएं
बैंक बंद होने के बावजूद भी ग्राहकों को कई सुविधा मिलती है. कस्टमर मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं कैश विड्रा करने के लिए एटीएम (ATM) का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा ग्राहक आसानी से क्रेडिट (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) से भी पेमेंट कर सकते हैं.
Share your comments