1. Home
  2. ख़बरें

Bakrid Special 2022: बाजारों में इन नस्लों के बकरों की डिमांड ज्यादा, लाखों में बिक्री

बकरीद आने में अब बस कुछ दिन ही रह गये हैं ऐसे में बाजारों में बकरों की बिक्री खूब हो रही है. आगरा के पशु हाट में बकरों की कीमत लाखों में लगाई गई है....

मनीशा शर्मा
Goat Breeds
सबसे महंगा बकरा

ईद-उल-अजहा (बकरीद) इस बार 10 जुलाई को मनाई जाएगी. जिसके लिए बाजारों को बकरों को बेचने के लिए सजाया जा रहा है. ऐसे में इस बार आगरा के कुआं खेड़ा की पशु हाट (Pashu Haat 2022) में सबसे महंगा बकरा तोतापरी नस्ल (Totapuri Breed) के सुल्तान, मुल्तान थे. जिनकी कीमत 3.20 लाख से 3.40 लाख थी.

लेकिन इतनी ज्यादा कीमत होने की वजह से ये बकरे बिक नहीं पाए. लेकिन इसी नस्ल का तीसरा बकरा कप्तान 1.05 लाख में बेचा गया. आपको बता दें कि ये तीनों बकरे रुड़की के जफर गोट फॉर्म के मालिक जफर ठेकेदार के थे. जिसमें से केवल एक ही बकरा बिका. इसके अलावा फतेहाबाद के रहने वाले छोटेलाल के 2 बकरे शाहिद और सलमान 35 और 40 हजार में बेचे गये.

आपको बता दें कि इस बार पशु हाट में 5 हजार से भी ज्यादा बकरों की बिक्री हुई. जिसमें सबसे ज्यादा डिमांड बरबरा और तोतापरी नस्ल के बकरों की रही. 

हिंदुस्तानी बिरादरी के अध्यक्ष डॉ. सिराज कुरैशी ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले बार के हिसाब से इस बार बकरे काफी महंगे हैं. अच्छे बकरों की कीमत ही 25 हजार शुरू हो रही है. हींग की मंडी (Hing ki Mandi) में भी 25 हजार से लगभग एक लाख रुपये तक के बकरे व्यापारियों द्वारा बेचे गए हैं. 

किन नस्लों के बकरों की मांग ज्यादा (Which breeds of goats are in high demand)

आपको बता दें कि इस बार ज्यादा मांग बरबरा व महावन (मथुरा) के सफेद बकरों (White Goat Breed) की है.

ये भी पढ़ें: बकरियों को रोग से बचाने के लिए करवाएं टीकाकरण, नहीं होगा नुकसान

इसके अलावा तोतापरी बकरे की लंबाई और वजन की वजह से वो डिमांड में हैं और जमुनापारी बकरे लोकल यमुना के पास पाए जाते हैं तो इसकी डिमांड भी बहुत ज्यादा है.

English Summary: Bakrid Special 2022: Demand for goats of these breeds is high in the market, sale in lakhs Published on: 05 July 2022, 12:15 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News