Bajaj की बाइक बाजार में लोगों की सबसे अधिक लोकप्रिय बाइकों में से एक है. देखा जाए तो आम लोगों के बजट की सबसे अच्छी बाइक Bajaj Platina है, जो कम कीमत में आती है और साथ ही अच्छा एवरेज भी देती है.
लोगों के द्वारा Bajaj Platina को इतना पसंद किया गया है कि कंपनी ने इसके कई मॉडलों को बाजार में उतारा है. इसी क्रम में कंपनी ने Bajaj Platina के एक और मॉडल Bajaj Platina 110 ABS को लॉन्च कर दिया है. तो आइए इस बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Platina 110 ABS के फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बजाज प्लेटिना में यह पहली और एक मात्र बाइक है, जो ABS के साथ उपलब्ध है.
इस बाइक को ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक ही तैयार किया गया है, जिसमें कई तरह के खास फीचर्स उपलब्ध हैं.
इसमें आपको 115.45cc का बेहतरीन इंजन दिया गया है.
इसके अलावा आपको इस बाइक में सिंगल-सिलेंडर की सुविधा दी जाती है.
Platina 110 ABS में एयर-कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन भी दिए गए हैं, जो इस बाइक में 7,000 RPM पर 8.4 bhp की पावर और 5,000 RPM पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में मदद करते हैं.
इसे सड़क पर सुचारू रूप से चलाने के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए गए हैं.
अगर हम इसकी लाइट की बात करें तो इसमें LED DRL दिए हैं और साथ ही इसमें आपको हैलोजन हेडलैंप यूनिट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 17 इंच के व्हील की सुविधा भी दी गई है.
वहीं इस बाइक के फ्यूल टैंक में 11 लीटर तक पेट्रोल एकत्रित करने की क्षमता है.
बजाज की इस बेहतरीन बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर भी मौजूद हैं.
इसमें ब्रेक के लिए आगे की तरफ सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ डिस्क ब्रेक और वहीं पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिए गए हैं.
Bajaj Platina का मुकाबला
देखा जाए तो भारतीय बाजार में Platina 110 ABS का मुकाबला अन्य कंपनियों की अच्छी-अच्छी बाइकों के साथ किया जा रहा है. जिनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं. Hero Splendor Plus, Honda CD 110 Dream और TVS Star City Plus आदि.
ये भी पढ़ें: इन इलेक्ट्रिक बाइक को देखकर करेगा खरीदने का मन, पढ़ें इनके फीचर्स
Platina 110 ABS की कीमत
भारतीय बाजार में बजाज कंपनी की इस अपडेटेड प्लेटिना बाइक यानी कि Bajaj Platina 110 ABS की कीमत लगभग 72,224 रुपए तक है. विभिन्न राज्यों में यह कीमत अलग-अलग होगी.
Share your comments