1. Home
  2. ख़बरें

Hing ki Kheti: भारत में होगी हींग की खेती, जानें कैसे होंगे किसान मालामाल

भारत में हींग की खेती (Cultivation of Asafoetida) करने के लिए कृषि वैज्ञानिकों ने हींग के बीज व पौधे तैयार कर लिए हैं. आने वाले कुछ सालों में इसे किसानों की आय में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

लोकेश निरवाल
Asafetida Cultivation
Asafetida Cultivation

भारत को मसालों का देश कहां जाता है. हमारे देश में कई तरह के मसाले तैयार किए जाते हैं, जैसे कि- हल्दी, धनिया पाउडर, काली मिर्च, जीरा, काला जीरा, अमचूर पाउडर (खटाई), हड़ आदि. देखा जाए तो इन्हीं मसालों की वजह से भारतीय खाने की तारीफ देश-विदेश में की जाती हैं.

भारतीय खाने में सबसे ज्यादा हींग का इस्तेमाल (Use of Asafoetida) किया जाता है. इसे लगभग देश के हर एक घरों की थाली में परोसा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हींग को हम दूसरे देशों अफगानिस्तान और ईरान से आयात करते है. इसकी खेती भारत में नहीं की जाती है. इसके लिए भारत सरकार को कई अधिक पैसा खर्च करना पड़ता है. इस परेशानी को हल करने के लिए देश के कृषि वैज्ञानिक कई वर्षों से हींग की खेती पर रिसर्च कर रहे हैं, ताकि इसे हमारे देश के किसान भाइयों के द्वारा उगाया जा सके.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आखिरकार भारतीय कृषि वैज्ञानिक की यह कोशिश सफल हो गई है. अब देश में भी हींग की खेती (Cultivation of Asafoetida) को सरलता से किया जा सकता है.

3 सालों में तैयार हुए हींग के पौधे

मिली जानकारी के मुताबिक, हिमालय जैव प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर के वैज्ञानिकों ने अफगानिस्तान और ईरान से हींग के कुछ बीजों को खरीदा और फिर वह इस पर रिसर्च करने लगें. इन बीजों पर वैज्ञानिकों ने लगभग 3 सालों तक कठिन मेहनत की और फिर कहीं जाकर इसमें पौधें आने लगें.

इसके बाद वैज्ञानिकों ने सबसे पहले हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के कुछ किसानों को हींग की खेती (Hing ki Kheti) करने के लिए प्रशिक्षण दिया. ताकि वह हींग के पौधे से अच्छी खेती कर हींग की पैदावार कर सकें.

7 किसानों को दिए गए पौधे

कृषि वैज्ञानिकों ने हींग की खेती करने के लिए लाहौल के करीब 7 गांव के 7 किसानों को हींग के पौधे दिए. बता दें कि भारत में हींग की खेती की शुरुआत वैज्ञानिकों ने साल 2020 में शुरू की और अब यानी की 3 साल बीत जाने के बाद इसमें इन्हें सफलता मिली है. जब वर्ष 2020 में वैज्ञानिकों ने किसानों को हींग के पौधे दिए, तब उन्हें कोई खास उम्मीद नहीं थी, लेकिन अब वह इन पौधे को देख रहे हैं, तो वह काफी बड़े हो गए है और पैदावार देने के लिए तैयार हो गए हैं.

कब मिलेगा फल

भारतीय वैज्ञानिकों (Indian scientists) के द्वारा तैयार किए गए है. इन पौधों से किसानों को हींग आने वाले दो सालों में मिलना शुरू हो जाएंगे.

English Summary: Asafoetida cultivation started in India, agricultural scientists prepared plants Published on: 05 August 2023, 11:27 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News