टैफे मोटर्स एंड ट्रैक्टर्स लिमिटेड (TAFE MOTORS AND TRACTORS LTD) के बारे में तो सब लोग जानते ही हैं, लेकिन क्या आप सुंदरम-क्लेटन लिमिटेड के बारे में जानते हैं. यह भारत के प्रमुख ऑटो कंपोनेंट निर्माताओं में से एक है. यह कंपनी एल्यूमीनियम के आपूर्तिकर्ता घरेलू और वैश्विक ऑटोमोटिव के लिए उत्पाद को नई तकनीकों के द्वारा तैयार करती है.
आपको बता दें कि, डॉ. लक्ष्मी वेणु, उप प्रबंध निदेशक को सुंदरम-क्लेटन लिमिटेड कंपनी (Sundaram-Clayton Limited Company) का भारत व विदेश के लिए (एससीएल) प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है. पूर्व में डॉ. लक्ष्मी वेणु एससीएल की संयुक्त प्रबंध निदेशक रह चुकी है. डॉ. लक्ष्मी एक दशक से भी अधिक समय से कंपनी का नेतृत्व कर रही हैं और साथ ही वह सुंदरम क्लेटन के वैश्विक पदचिह्न को स्थापित करने की प्रमुख वास्तुकार भी रह चुकी हैं.
डॉ. लक्ष्मी वेणु अब संभालेंगी कंपनी की बागडोर
एमडी के पद को स्वीकार करते हुए डॉ लक्ष्मी वेणु ने कहा, “सुंदरम क्लेटन को विकास के अगले चरण में ले जाना वास्तव में एक सम्मान की बात है. दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है और मोटर वाहन उद्योग में व्यवधान विकट होता जा रहा है. साथ ही डॉ. लक्ष्मी वेणु का यह भी कहना है कि, भविष्य रोमांचक और चुनौतीपूर्ण होने का वादा करता है और यह हमें नया अवसर देता है.
उत्कृष्ट टीम है और साथ में हम भारत और विश्व स्तर पर सुंदरम क्लेटन को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं. मुझे उम्मीद है कि शेयरधारकों, निदेशक मंडल, कर्मचारियों और कंपनी के प्रबंधन ने मुझ पर जो विश्वास किया है, मैं उस पर खरी उतरूंगी. मैं एमेरिटस के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन और चेयरमैन आर गोपालन से मिली सलाह के लिए आभारी हूं, जो हमेशा हमारे मार्गदर्शक बने रहेंगे.
ये भी पढ़े : ट्रैक्टर की देखभाल करने का सबसे आसान और सफल तरीका, पढ़िए
डॉ. लक्ष्मी वेणु की हुई "तारीफें"
सुंदरम– क्लेटन के चेयरमैन आर. गोपालन का कहना है कि डॉ. लक्ष्मी वेणु को ग्राहकों की गहरी समझ के साथ कई उपलब्धियां भी हासिल की है.
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि हम उनकी सफलता के अनगिनत मील के पत्थर और प्रतिष्ठित संगठनों और उद्योग में कुछ सबसे सम्मानित ब्रांडों का प्रबंधन करते हुए उनकी हर भूमिका में आगे आने वाले गौरवशाली वर्षों की कामना करते हैं.
Share your comments